60 किग्रा नकली खोआ बरामद

नगर के सुभाष चौक के बगल स्थित साईं स्वीट्स दुकान से शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 60 किग्रा नकली खोआ बरामद किया। नमूना जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला झांसी भेजा गया। पडरौना बस स्टेशन परिसर में एक बोरी खोआ लावारिस पड़ा था। किसी ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ¨सह को दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 11:27 PM (IST)
60 किग्रा नकली खोआ बरामद
60 किग्रा नकली खोआ बरामद

कुशीनगर: नगर के सुभाष चौक के बगल स्थित साईं स्वीट्स दुकान से शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 60 किग्रा नकली खोआ बरामद किया। नमूना जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला झांसी भेजा गया। पडरौना बस स्टेशन परिसर में एक बोरी खोआ लावारिस पड़ा था। किसी ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ¨सह को दी। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार व सच्चिदानंद मौके पर पहुंचे। बोरी परिसर में पड़ी मिली। दोनों एफएसओ प्रतीक्षा करने लगे, इसी दौरान कुछ लोग आए और बोरी को साईं स्वीट्स दुकान के गोदाम में ले गए, पर जब उन्हें टीम के आने की भनक लगी तो उसे बगल स्थित हार्डवेयर की दुकान में रख दिए। टीम ने जब बारीकी से पूछताछ की तो दुकानदार ने बताया कि खोआ को कानपुर से मंगाया गया है, बर्फी बनाने के लिए। एफएसओ की टीम ने बताया कि प्रथम ²ष्टया खोआ नकली है। उसमें खोआ जैसे कोई गंध नहीं थी। इसमें मैदा, पाउडर तथा पामायल का स्वाद आ रहा था। दुकान नगर निवासी सुमित गुप्ता की है।

chat bot
आपका साथी