तहसील प्रशासन व अधिवक्ता एक दूसरे का करेंगे सहयोग

कुशीनगर: तहसील प्रशासन और अधिवक्ता संघ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा रार समाप्त हो गया है। गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 11:03 PM (IST)
तहसील प्रशासन व अधिवक्ता एक दूसरे का करेंगे सहयोग
तहसील प्रशासन व अधिवक्ता एक दूसरे का करेंगे सहयोग

कुशीनगर: तहसील प्रशासन और अधिवक्ता संघ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा रार समाप्त हो गया है। गुरुवार को एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल के कक्ष में अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद दोनों के बीच समन्वय बना। तय हुआ कि दोनों पक्ष एक दूसरे का कानून के दायरे में सहयोग करेगा। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा। बैठक के बाद अधिवक्ता बोले कि अब तहसील प्रशासन और अधिवक्ता दोनों मिलकर कार्य करेंगे। एक पखवारा पूर्व किसी बात को लेकर अधिवक्ता तहसील प्रशासन के विरोध पर उतारू हो गए। न्यायालयों का बहिष्कार कर न्यायिक कार्य ठप कर दिया। इससे जनसमस्याओं के निस्तारण में अवरोध खड़ा हो गया। कुछ प्रबुद्ध लोगों ने मध्यस्थता की तो दिन के 12 बजे एसडीएम कक्ष में बैठक हुई और वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच का मतभेद समाप्त हो गया। इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष गंधर्व मणि त्रिपाठी, राजकुमार तिवारी, ओमप्रकाश चौबे, विनय मिश्र, विरेंद्र शुक्ल, योगेंद्र पांडेय, जनार्दन ¨सह, काशीनाथ जायसवाल, रामानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी