दांतों को न करें नजर अंदाज: डा.बलिराम

कुशीनगर: नगर स्थित गायत्री विद्यापीठ में बुधवार को निश्शुल्क दंत शिविर का आयोजन हुआ, जहां दो सौ छात्

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 10:56 PM (IST)
दांतों को न करें नजर अंदाज: डा.बलिराम

कुशीनगर: नगर स्थित गायत्री विद्यापीठ में बुधवार को निश्शुल्क दंत शिविर का आयोजन हुआ, जहां दो सौ छात्र-छात्राओं की दांतों की जांच की गई। इस मौके पर उन्हें स्वस्थ व मजबूत दांत के लिए जरुरी सुझाव भी दिया गया। शिविर के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दंत रोग विशेषज्ञ डा.बलिराम मणि त्रिपाठी ने कहा कि दांतों को स्वस्थ व सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है। दांत की बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक है कि हम हर छह माह पर दांतों की नियमित जांच कराएं। इसी तरह दिन में दो बार सुबह व शाम को नियमित रुप से व्रश करें। डा.त्रिपाठी ने कहा कि पायरिया, कैविटी का बनना, दांत का सड़ना, जबड़े का न खुलना, टेढे़-मेढ़े दांत का होना आदि दांत की बीमारियों के प्रमुख लक्षण हैं। इन परिस्थितियों में तत्काल दंत चिकित्सक की सलाह आवश्यक है। ऐसे मामलों में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। दंत चिकित्सक डा.साधना मणि त्रिपाठी ने कहा कि जंक फूड सेहत के साथ-साथ दांतों को नुकसान पहुंचाने वाला है। बच्चों को इससे दूर रहना चाहिए। अभिभावक को भी यह चाहिए कि वह अपने बच्चों को जंक फूड से दूर रखें। शिविर में 200 छात्र-छात्राओं के दांत की जांच की गई। बच्चों को स्वस्थ दांत कैसे बने रहे, कि डाक्टरों द्वारा जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर विद्यापीठ के प्रधानाचार्य, आचार्य आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी