मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों का प्रदर्शन

कुशीनगर: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने शनिवार को डीआरडीए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 10:31 PM (IST)
मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों का प्रदर्शन

कुशीनगर: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने शनिवार को डीआरडीए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मनरेगा कर्मियों ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि नियत मानदेय पर हम लोग वर्ष 2007 से अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं। 9 वर्ष बाद भी वेतन निर्धारण तथा सेवा नियमावली निर्धारित नहीं होने से हम कार्मिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य की अधिकता होने के कारण योजना के क्रियान्वयन पर प्रभाव पड़ रहा है। योजना में श्रमिकों को 15 दिन में भुगतान करने का प्रावधान है, पर योजना का क्रियान्वयन कराने वाले कार्मिक समय से मानदेय नहीं पाते हैं। इस अवसर पर अभिषेक ¨सह, आलोक यादव, राघवेंद्र ¨सह, प्रभुनंदन ¨सह, राजकिशोर यादव, संजीव कुमार, राजेश कुशवाहा, सुनील कुमार कुशवाहा, संजीत यादव, मिथलेश कुमार, रामविलास, सुभाष प्रसाद, द्विग्विजय द्विवेदी, परवेज अहमद, इंशाद अली, राकेश श्रीवास्तव, कमलेश्वर नाथ त्रिपाठी तथा अजय कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी