यूपी बोर्ड : 2748 परीक्षार्थियों ने छोड़ा इम्तिहान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को जिले के 77 केंद्रों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान और व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 20887 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2748 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:08 AM (IST)
यूपी बोर्ड : 2748 परीक्षार्थियों ने छोड़ा इम्तिहान
यूपी बोर्ड : 2748 परीक्षार्थियों ने छोड़ा इम्तिहान

जासं, कौशांबी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को जिले के 77 केंद्रों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान और व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 20887 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2748 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहीन परीक्षा को संपन्न कराने के लिए अफसर केंद्रों का भ्रमण करते रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की प्रथम पाली अंग्रेजी विषय में 13511 छात्र व 9103 छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें 1953 छात्र व 723 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि 11558 छात्र व 8380 छात्राओं ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट गृहविज्ञान के पेपर में पांच छात्र व 992 छात्राएं पंजीकृत थीं। इनमें चार छात्र व 66 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि एक छात्र व 926 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। दूसरी पाली में ही व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार विषय की परीक्षा में नौ छात्र व 15 छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें दो छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि सात छात्र व 15 छात्राओं ने परीक्षा दिया।

chat bot
आपका साथी