छह दिन से चल रहा पंप कैनाल, नहीं पहुंचा पानी

जासं, कौशांबी : किशनपुर पंप कैनाल से जिले की दो मुख्य माइनरों में छह दिन पूर्व पानी छोड़ा गया हैं। नहरों में पानी दिखने बाद किसान काफी खुश थे, लेकिन नहरों की सिल्ट सफाई सही तरीके से न होने व पानी का प्रवाह कम होने से कई माइनरों में पानी नहीं पहुंचा। इससे फसल की ¨सचाई प्रभावित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 09:13 PM (IST)
छह दिन से चल रहा पंप कैनाल, नहीं पहुंचा पानी
छह दिन से चल रहा पंप कैनाल, नहीं पहुंचा पानी

जासं, कौशांबी : किशनपुर पंप कैनाल से जिले की दो मुख्य माइनरों में छह दिन पूर्व पानी छोड़ा गया हैं। नहरों में पानी दिखने बाद किसान काफी खुश थे, लेकिन नहरों की सिल्ट सफाई सही तरीके से न होने व पानी का प्रवाह कम होने से कई माइनरों में पानी नहीं पहुंचा। इससे फसल की ¨सचाई प्रभावित हो रही है।

फसल की ¨सचाई के लिए जनपद में नहरों का जाल बिछाया गया है। किशुनपुर पंप कैनाल से निकालने वाली नहर 275 सिल्ट सफाई का कार्य पूरा होने के बाद 17 दिसंबर की सुबह किशनपुर पंप कैनाल से पानी छोड़ा गया। छह दिन बाद भी बेरौचा, कनैली व बारा माइनर में पानी नहीं पहुंचा। बारा के मनोज, शिवचंद्र आदि का कहना है कि ठेकेदार से नहरों की सिल्ट सफाई सही तरीके से नहीं किया है। इससे टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा, जिसकी वजह गेहूं, सरसों, आलू, मटर आदि फसल की ¨सचाई प्रभावित हो रही है। किसानों की माने तो नहर में पानी काफी मंदगति से आ रहा है। यदि यही हाल रहा तो सफल सूख जाएगी। बारा माइनर में पानी नहीं पहुंचा। इसमें मेढ़रहा, बारा, नैनबारा, ढेकहाई, ढोसकहा, लच्छीतारा आदि गांव के किसान फसलों की ¨सचाई नहीं कर पा रही हैं।

लखनलाल ठेकेदार से नहरों की सिल्ट सफाई सही तरीके से नहीं किया है। इससे टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा और किसानों की सफल की ¨सचाई प्रभावित होगी।

पंकज द्विवेदी बिजया बाजार के पहले कुछ किसान नहर में पं¨पग सेट लगाकर पानी निकाल रहे हैं। इससे आगे पानी नहीं बढ़ रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है।

देवकांत मिश्र नगर की सिल्ट सफाई में काफी गड़बड़ी की गई है। इसकी जांच कराने के लिए डीएम से शिकायत भी की जा चुकी है। इसके बाद भी जांच नहीं हुई।

ननकूलाल

chat bot
आपका साथी