पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

चायल, कौशांबी : पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में सोमवार की दोपहर एक ढाई साल के मासूम की म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 07:16 PM (IST)
पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत
पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

चायल, कौशांबी : पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में सोमवार की दोपहर एक ढाई साल के मासूम की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। मासूम का शव उतराया मिला तो परिवार के लोगों को जानकारी हो सकी। खुशियों वाले घर में पल भर में मातम पसर गया। मासूम के परिजन जोधपुर से रिश्तेदारी में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

राजस्थान के जोधपुर निवासी सवई लाल राठी दो दिन पहले मनौरी बाजार में रहने वाले ननकू लाल केशरवानी की बेटी नेहा की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित आए थे। साथ में उनका ढाई साल का बेटा दक्ष राठी भी था। सोमवार को घर में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर में दक्ष खेलते समय घर के पीछे चला गया और पानी से भरे गड्ढे में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। इधर दक्ष के घर में दिखाई न देने पर परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। इसी बीच ग्रामीण भी उसे ढूंढते हुए घर के पीछे स्थित गड्ढे के पास पहुंचे तो देखा की दक्ष का शव पानी में उतरा रहा था। सवई लाल राठी भी परिजनों के साथ वहां पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी