प्रधान और प्रधानाध्यापक के विवाद में एमडीएम बंद

कौशांबी । प्राथमिक विद्यालय का संयुक्त खाता होने के बाद भी मध्याह्न भोजन बंद है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 11:27 PM (IST)
प्रधान और प्रधानाध्यापक के विवाद में एमडीएम बंद
प्रधान और प्रधानाध्यापक के विवाद में एमडीएम बंद

कौशांबी । प्राथमिक विद्यालय का संयुक्त खाता होने के बाद से प्रधान ने मध्याह्न भोजन के चेक पर हस्ताक्षर करने से मना करने के साथ ही प्रधानाध्यापक से अनुचित तरीके से धन की मांग की, जिसके बाद से विद्यालय में मध्याह्न भोजन का संचालन बंद हो गया है। मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को हुई तो वह विवाद के निपटारे को लेकर प्रयास कर रहें।

सिराथू विकास खंड के भड़ेसर गांव में करीब दस दिनों से मध्याह्न भोजन का संचालन बंद है। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि ग्राम प्रधान मध्याह्न भोजन के संचालन खुद करने को लेकर तैयार नहीं है। इसके साथ ही वह खाते के चेक में हस्ताक्षर करने के नाम पर 20 फीसद कमीशन मांग रहे हैं। प्रधानाध्यापक राज किशोर शुक्ला ने इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही बीएसए को दी है। मामले को लेकर गुरुवार को बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित प्रधान को बुलाया लेकिन प्रधान मौके पर नहीं पहुंचा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में करीब 105 बच्चे प्रतिदिन आते हैं। प्रधान के सहयोग नहीं करने के कारण विद्यालय में दस दिनों से खाना नहीं बन रहा है, जिसके कारण बच्चों को बिना भोजन किए वापस जाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी