सांड के फंसने से 20 मिनट रुकी रही हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, चरवा (कौशांबी) : दिल्ली- इलाहाबाद रेल खंड के सैयदसरावां रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दोपहर करीब दो बजे अमनीपुर गांव के पास इलाहाबाद से कानपुर की ओर जा रही 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेससे सांड टकरा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Aug 2018 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 07:40 PM (IST)
सांड के फंसने से 20 मिनट रुकी रही हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
सांड के फंसने से 20 मिनट रुकी रही हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, चरवा (कौशांबी) : दिल्ली- इलाहाबाद रेल खंड के सैयदसरावां रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दोपहर करीब दो बजे अमनीपुर गांव के पास इलाहाबाद से कानपुर की ओर जा रही 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेससे सांड टकरा गया। जीआरपी व सरावां स्टेशन मास्टर ने ग्रामीणों की मदद से सांड को निकलवा कर 20 मिनट बादट्रेन को रवाना किया। इस दौरान कुछ मालगाड़ियां मनौरी व इलाहाबाद में ही रुकी रहीं। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कौशांबी के सैयद सरावां रेलवे स्टेशन से आगे अमिनी गांव के समीप अचानक सांड ट्रेन के सामने आ गया जिससे वह कट कर ट्रेन की बोगी एस-5 के के नीचे फंस गया था। यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि ट्रेन पहले से ही डेढ़ घंटे लेट थी।

chat bot
आपका साथी