ईमेल से फरियाद पर गुजरात के सीएम ने भिजवा दी पुलिस

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में रह रही एक युवती की गुजरात के मुख्यमंत्री व पुलिस को ई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:04 AM (IST)
ईमेल से फरियाद पर गुजरात के सीएम ने भिजवा दी पुलिस
ईमेल से फरियाद पर गुजरात के सीएम ने भिजवा दी पुलिस

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में रह रही एक युवती की गुजरात के मुख्यमंत्री व पुलिस को ईमेल से भेजी गई फरियाद पर त्वरित कार्रवाई हुई। गुजरात पुलिस 72 घंटे में ही उसे लेने यहां आ पहुंची। कड़ाधाम पुलिस को सूचना दी और युवती को साथ लेकर चली गई। प्रेम विवाह रचाने वाले युवक के खिलाफ उसने कोई तहरीर नहीं दी है।

दारानगर निवासी मोहम्मद सैदानी गुजरात के नौसारी महावीरनगर सोसायटी में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। दो साल पहले वहीं एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने अदालत में शादी कर ली। फिर सैदानी के साथ ससुराल यानी दारानगर आ गई। कुछ दिनों बाद दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। युवती ने खुद के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए तीन दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री व नौसारी पुलिस को ईमेल भेजा था। इस पर द्रुत गति से कार्रवाई हुई। इंस्पेक्टर कड़ाधाम राकेश तिवारी ने बताया कि बुधवार दोपहर नौसारी से इंस्पेक्टर एमपी पटेल हमराहियों संग आए और थाने में सूचना देकर युवती को अपने साथ ले गए। युवती ने गुजरात में ही तहरीर देने व कार्रवाई की बात कही है।

chat bot
आपका साथी