फुलवा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष और फाय¨रग

संसू, कसेंदा : पिपरी थाना क्षेत्र के फुलवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 08:21 PM (IST)
फुलवा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष और फाय¨रग
फुलवा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष और फाय¨रग

संसू, कसेंदा : पिपरी थाना क्षेत्र के फुलवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जमकर हुई मारपीट व गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने एक पक्ष से 15 व दूसरे पक्ष से 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

फुलवा निवासी रामनेवाज का गांव के ही लालता प्रसाद से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसे लेकर अक्सर दोनों पक्ष आमने-सामने आ जाते हैं। गुरुवार की सुबह लालता प्रसाद खेत की तरफ जा रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर रामनेवाज से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हुई तो देखते ही देखते तीन दर्जन से अधिक लोग लाठी व असलहा लेकर घर से निकल आए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। कई राउंड चली गोलियों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मारपीट व गोलीबारी में रामनेवाज समेत उसके पक्ष से लालती देवी, शिमला देवी, अभिषेक, कुलदीप, चिरौंजीलाल, रामविशाल व बद्री प्रसाद और दूसरे पक्ष से लालता प्रसाद समेत गेंदलाल व दिलीप घायल हो गए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्ष के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। लालता की तहरीर पर पुलिस ने शैलेंद्र, राकेश, बद्री प्रसाद, लोहगरी, इंद्रपाल, रामनिवास, रामविलास, अभिराज, कुलदीप, संदीप, जितेंद्र, कृष्णा, मंजीत, अनिल व मंजुल के खिलाफ केस दर्ज किया। जबकि रामनेवाज की तहरीर पर दिलीप कुमार, गुड्डू, विजय, शनी, विमल, प्रहलादी, अवधेश, अशर्फीलाल, सरजीत व आशुतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी