बीडीओ की संस्तुति बिना ही स्वीकृत हुए आवास

जासं, कौशांबी : मंझनपुर तहसील के टेवां गांव के पांच लोगों के नाम पात्रता सूची में शामिल था, लेकिन वर्तमान में वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र नहीं थे। ऐसे में ब्लाक की ओर से उनके नामों की संस्तुति नहीं की गई। इसके बाद भी पीडी कार्यालय से उनके नाम पर आवास स्वीकृत हो गया। इसकी जानकारी ब्लाक के कर्मचारियों को हुई तो वह औचक रह गए। बीडीओ ने जानकारी के बाद आवास के लिए धन भेजने से इन्कार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:00 PM (IST)
बीडीओ की संस्तुति बिना ही स्वीकृत हुए आवास
बीडीओ की संस्तुति बिना ही स्वीकृत हुए आवास

जासं, कौशांबी : मंझनपुर तहसील के टेवां गांव के पांच लोगों के नाम पात्रता सूची में शामिल था, लेकिन वर्तमान में वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र नहीं थे। ऐसे में ब्लाक की ओर से उनके नामों की संस्तुति नहीं की गई। इसके बाद भी पीडी कार्यालय से उनके नाम पर आवास स्वीकृत हो गया। इसकी जानकारी ब्लाक के कर्मचारियों को हुई तो वह औचक रह गए। बीडीओ ने जानकारी के बाद आवास के लिए धन भेजने से इन्कार कर दिया।

टेवां गांव के तीली, सुशीला देवी, अमरावती, नरेंद्र व महेंद्र के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल हैं। वर्ष 2011 के आर्थिक सर्वे के आधार पर तैयार इस सूची और उनकी वर्तमान में परिवर्तन हो गया है। ऐसे में गांव के सचिव पंकज मौर्य ने उनके नाम पर आवास के लिए कोई डिमांड नहीं भेजी। ब्लाक से भी कोई स्वीकृत पत्र नहीं भेजा गया। मामले को लेकर उन्होंने पीडी कार्यालय से संपर्क किया। बिना ब्लाक की संस्तुति के ही पीडी कार्यालय से उनके आवासों की स्वीकृति दे दी गई। अब जैसे ही यह सूची ब्लाक पहुंची। अधिकारी आवाक रह गए। आनन फानन दस्तावेज देखा गया तो उनके नाम का प्रस्ताव भी नहीं भेजा गया। ऐसे में उनके नाम पर पीडी कार्यालय से धन भेजने के निर्देश को बीडीओ मंझनपुर ने नहीं मना और उनके अपात्र होने की रिपोर्ट लगा दी। बीडीओ मंझनपुर अखिलेश तिवारी ने बताया कि उनकी ओर से नामों को प्रस्ताव नहीं भेजा गया था। ऐसे में उन्होंने धन स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी है। इसकी रिपोर्ट भी दे दी है। अब पीडी कार्यालय से पांच लोगों के नाम को किस आधार पर स्वीकृति मिली। इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। वहीं पीडी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि पांच लोग पात्रता सूची में है। उनके आवेदन कार्यालय में जमा है। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी