कैंप में 150 मवेशियों को लगा खुरपका व मुंह पका टीका

संसू, कसेंदा : विकास खंड चायल के कसेंदा गांव में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मिशन के तहत एक दिव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 07:48 PM (IST)
कैंप में 150 मवेशियों को लगा खुरपका व मुंह पका टीका
कैंप में 150 मवेशियों को लगा खुरपका व मुंह पका टीका

संसू, कसेंदा : विकास खंड चायल के कसेंदा गांव में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मिशन के तहत एक दिवसीय कैंप लगाया गया। इसमें पशुओं की नस्ल में सुधार, टीकाकरण व दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने की जानकारी दी गई।

पशुओं के बीच बढ़ रही बीमारी को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तहत गांव-गांव कैंप लगा कर बीमार पशुओं का मुक्त इलाज किया रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कसेंदा गांव में कैंप लगाया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी पांडेय ने पशुपालकों को बताया कि पशुओं की नस्ल में सुधार लाकर दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सभी पशु अस्पतालों में गर्भाधान की व्यवस्था की गई है। कहा कि बारिश के दिनों में पशुओं में मुंहपका व खुरपका बीमारी फैलती है। इसके मद्देनजर सभी मवेशियों का टीकाकरण कराए। कैंप में 150 पशुओं का खुरपका व मुंह पका का टीका लगाया गया है। पशुओं का बांझपन, गलाघोटू, झनका घाव, थनेल आदि रोगों का इलाज किया गया। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीमा ¨सह, डा. यशपाल ¨सह, डा. रवींद्र दूबे, डा. सुधीर कुमार ¨सह, रोहित सोनी, अजय कुमार, भंवर ¨सह, पवन कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष तलत अजीम, ग्रामीण रंजीत यादव, उमेश कुमार, शिवबाबू, प्रभाकर, जितेंद्र ¨सह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी