टीबी से बचाव को दी गई जानकारी

पश्चिम शरीरा, कौशांबी : जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एसएन त्रिपाठी के निर्देश पर बैरागीपुर चौराहा स्थित

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 11:32 PM (IST)
टीबी से बचाव को दी गई जानकारी

पश्चिम शरीरा, कौशांबी : जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एसएन त्रिपाठी के निर्देश पर बैरागीपुर चौराहा स्थित एक क्लीनिक पर जेके चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के प्रबंधक डा. एखलाक अहमद ने बताया कि क्षय रोग लाइलाज नहीं है। इस बीमारी के निदान के लिए जनपद में 19 डीएमसी सेंटर खोले गए हैं। यदि किसी व्यक्ति को एक सप्ताह से अधिक दिनों तक खांसी आए तो वह डीएमसी सेंटर पहुंचकर बलगम की जांच करा सकता है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सेंटर से रोगी को निश्शुल्क दवा दी जाएगी। चिकित्सक ने लोगों से बताया कि बीमारी के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखे तो इलाज के लिए उसे डीएमसी सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दें। इस मौके पर देशराज, महेंद्र कुमार, तुलसी प्रसाद, पप्पू ¨सह, अली रजा, इम्तियाज अहमद, मुहम्मद रज्जाक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी