हत्याकांड के पर्दाफाश पर सवाल, बंद रहीं दुकानें

- आरोपित व्यापारी की पत्नी ने काटा हंगामा, पुलिस ने दौड़ाया - एसपी कार्यालय और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:15 PM (IST)
हत्याकांड के पर्दाफाश पर सवाल, बंद रहीं दुकानें
हत्याकांड के पर्दाफाश पर सवाल, बंद रहीं दुकानें

- फोटो-

- आरोपित व्यापारी की पत्नी ने काटा हंगामा, पुलिस ने दौड़ाया

- एसपी कार्यालय और शहर में रहे पुलिस के सख्त इंतजाम

जागरण संवाददाता, कासगंज: बॉबी जैन हत्याकांड में एक व्यापारी को गलत फंसाने के आरोप को लेकर नदरई गेट बाजार में कुछ दुकानें बंद रही। वैश्य समाज के एक वर्ग के लोग दुकान बंद कर बैठे रहे। गुंजन की पत्नी ने पुलिस कार्रवाई के विरोध बारहद्वारी पर हंगामा काटा तो पुलिस ने उसे दौड़ा लिया। वहीं, हत्याकांड के पर्दाफाश के दौरान और बाद में पुलिस शहर में सक्रिय बनी रही।

गुरुवार सुबह दस बजे पुलिस कार्यालय में बॉबी जैन हत्याकांड के पर्दाफाश से पहले तमाम लोग मामले की जानकारी लेने पहुंचे तो अशांति की आशंका पर पुलिसकर्मी एकत्र हो गए। सभी को अंदर आने से रोक दिया गया। तीन व्यापारी इस दौरान अंदर बुलाकर बैठा लिए गए। एसपी की वार्ता के दौरान पुलिस अलर्ट रही। इस दौरान तमाम व्यापारी पुलिस कार्यालय के इर्द-गिर्द बने रहे। उधर, पुलिस द्वारा गुंजन को बॉबी हत्याकांड में आरोपित बनाने की जानकारी के बाद नदरई गेट बाजार में वैश्य समाज के एक वर्ग की कुछ दुकानें बंद रही। इस दौरान गुंजन की पत्नी ने पति को झूंठा फंसाए जाने का आरोप लगाकर बारहद्वारी पर हंगामा काटा तो शहर कोतवाली की पुलिस ने उसे दौड़ा लिया। अस्पताल और न्यायालय में रही पुख्ता सुरक्षा

बॉबी हत्याकांड के चारों आरोपितों को जिला अस्पताल और कोर्ट लाने के दौरान पुलिस के कड़े इंतजाम दिखे। जिला अस्पताल में चारों आरोपितों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पुलिस की कई गाड़ियां और फोर्स यहां मौजूद रहा। इस दौरान तमाम भीड़ आरोपितों को देखने को खड़ी रही। वहीं तमाम शहर के लोग भी इस दौरान सक्रिय दिखे। कोर्ट में पेशी के दौरान भी जिला न्यायालय के बाहर पुलिस और पीएसी मौजूद रही। संतुष्ट परिजन

बॉबी जैन हत्याकांड के पर्दाफाश से उसके परिजन संतुष्ट नजर आए। बॉबी के भाई बंटी जैन भी परिजनों और सहयोगियों के साथ यहां आए। बंटी ने बताया कि पुलिस के पर्दाफाश से वह संतुष्ट है। वह एसपी और पुलिसकर्मियों का सम्मान करेंगे।

chat bot
आपका साथी