शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवा

चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। निश्शुल्क दवा मुहैया कराई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 06:17 AM (IST)
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवा
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवा

जासं, कासगंज: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य योजना मिशन के तहत मुहल्ला हुल्का में गुरुवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। निश्शुल्क दवा मुहैया कराई। टीवी की जांच के लिए बलगम के नमूने लिए गए। शिविर का शुभारंभ संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. ललित कुमार एवं मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार एसके सागर ने किया। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत महिलाओं को जन्म से लेकर छह माह तक शिशु को सिर्फ मां का दूध पिलाने की सलाह दी। शिशु को निमोनिया से बचाने के लिए कंगारू मदर केयर विधि के संबंध में भी बताया। मोहम्मद युसूफ ने कहा कि शिविरों का उददेश्य मलिन बस्तियों तक निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविरों में गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, खून की जांच तथा परिवार नियोजन की भी सेवाएं दी गईं। गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण कर देखभाल करने तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखने की भी जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी