बच्चों ने दिया निष्पक्ष मतदान का संदेश

मतदाता जागरूकता रैली निकाली। अमांपुर में पंचायत कर्मियों और सभासदों ने मतदान की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 10:10 PM (IST)
बच्चों ने दिया निष्पक्ष मतदान का संदेश
बच्चों ने दिया निष्पक्ष मतदान का संदेश

कासगंज, जेएनएन। लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को पटियाली और सहावर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। अमांपुर में पंचायत कर्मियों और सभासदों ने मतदान की शपथ ली। मोहनपुर सहित जिले भर में होíडंग्स लगाए गए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में पटियाली के एसबीआर इंटर कॉलेज से रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम शिवकुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सारे काम छोड़ दो पहले वोट दो.. का संदेश शहर भर में गूंजा। तहसीलदार तिमराज सिंह, सीओ गवेंद्र पाल गौतम, मुन्नबर खान, इस्पेक्टर मनोज कुमार, एबीएसए प्रमोद कुमार, प्रदीप सिंह सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी व विद्यार्थी मौजूद रहे। सहावर में एसडीएम उमाशंकर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। गांधी इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर, ज्ञान च्योति स्कूल सहित शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी ने भाग लिया। अमांपुर में पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन चांद अली एवं सभासद और पंचायत कर्मियों ने मतदान की शपथ ली। बबलू यादव, दरवेश, नफीस अहमद, विपिन कुमार, शकील, अमित गुप्ता, संजय शाक्य, गोपाल शर्मा, संजू यादव, ओमकार वर्मा, नईम खान, आशू कुरैशी, संजू साहू, भूरे खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी