Road Accident: कासगंज में बरातियों से भरी बस पलटी,10 गंभीर, दो रेफर

बस में सवार थे 70 बराती। कासगंज के खुशहालपुर से वापस कादर खेड़ा जा रही थी बारात। दो घायलों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। हजारा नहर पटरी पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। बस के पलते ही चीत्कार मच गई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:18 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:18 AM (IST)
Road Accident: कासगंज में बरातियों से भरी बस पलटी,10 गंभीर, दो रेफर
बस में सवार थे 70 यात्री। कासगंज के खुशहालपुर से वापस कादर खेड़ा जा रही थी बारात।

कासगंज, जागरण संवाददाता। कासगंज के थाना थाना क्षेत्र ढोलना के अंतर्गत गुरुवार सवा दो बजे गांव नोगवां के समीप बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार बरातियों में से 10 गंभीर रूप से घायल हो गये। दो को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है।

कासगंज कोतवाली के गांव कादर खेड़ा निवासी अनूप सिंह के बेटे लाला का बुधवार को विवाह था बरात थाना ढोलना के गांव खुशहाल पुर में राजू के यहां आई थी। रात को वैवाहिक कार्यक्रम हुए। गुरुवार को रात लगभग 2 बजे बरातियों की बस जिसमे 70 बाराती सवार थे। वापस कादर खेड़ा लौट रही थी। बस मात्र 15 मिनट ही चली थी कि गांव नोगवां के समीप हजारा नहर पटरी पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। बस के पलटते ही चीत्कार मच गई। किसी बराती ने गांव खुशहालपुर मोबाइल फोन से सूचना दी। कन्या पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे एवं सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही ढोलना के इंसपेक्टर विनोद मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को कासगंज जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में रुस्तमसिंह एवं रामप्रसाद को अलीगढ़ रेफर किया गया है। जबकि 8 का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

सभी सवार हुए चुटैल

बस में सवार गांव कादर खेड़ा निवासी मालिखान ने बताया बस में 70 से 75 लोग सवार थे। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि अन्य सभी के मामूली चोटें है। वह अस्पताल नहीं गए हैं।

यह हुए गंभीर घायल

निरंजन पुत्र भानी सिंह, राम निवास पुत्र बाबूराम,संतोष पुत्र हरपाल सिंह, संदीप पुत्रअमर सिंह, अनिल कुमार पुत्र पप्पू ,रामप्रसाद पुत्र नवाव सिंह, सुनील पुत्र महाराज सिंह, सौरभ पुत्र चंद्रपाल सिंह,रुस्तम सिंह पुत्र खेमकरन सिंह, मालिखान सिंह पुत्र खेमकरन सिंह सभी निवासी खादर खेड़ा कोतवाली कासगंज।

नहर की पटरी पर खड़े ट्रक से बचने के प्रयास में हुई घटना

बस में सवार बरातियों के अनुसार नहर पटरी पर सड़क किनारे ट्रक खड़ा था, बस भी तेज रफ्तार थी। बस चालक दूर से ट्रक को नही देख पाया। जब नजदीक आकर उसने ट्रक देखा तो एक साथ बस को काटा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। 

chat bot
आपका साथी