वाल्मीकि समाज ने हाथरस की घटना पर जताया रोष

वाल्मीकि समाज द्वारा गुरुवार शाम कस्बे में कैंडल मार्च निकालकर हाथर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 05:16 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:16 AM (IST)
वाल्मीकि समाज ने हाथरस की घटना पर जताया रोष
वाल्मीकि समाज ने हाथरस की घटना पर जताया रोष

कासगंज, जागरण संवाददाता: वाल्मीकि समाज द्वारा गुरुवार शाम कस्बे में कैंडल मार्च निकालकर हाथरस की बिटिया को श्रद्धांजलि दी गई। समाज की धर्मशाला में हुई बैठक में घटना पर रोष जताते हुए आरोपितों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई।

राकेश वाल्मीकि के नेतृत्व में समाज बंधुओं ने कैंडल मार्च निकाला। बड़ौला, पुराना बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, सराफा बाजार सहित मुख्य बाजारों से होता हुआ कैंडल मार्च सब्जी मंडी पर संपन्न हुआ। जहां दो मिनट का मौन रख हाथरस की बिटिया को श्रद्धांजलि दी गई। समाज के लोग वाल्मीकि धर्मशाला में एकत्रित हुए जहां घटना पर रोष जताया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई कि हत्यारों को फांसी दिलाई जाए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर राकेश, प्रीतिपाल, किशोरी, महेश, श्यामलाल, धर्मेंद्र, जयवीर, रनवीर, रामनरेश, विकास, पंकज, विनोद, बबलू, रामप्रकाश, नीरज, सचिन, अनिल, सौरभ, नीतू, रामलाल मालवीय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी