कोरोना को मिटाने मैदान में उतरी किन्नर सेना

कोरोना को मिटाने मैदान में उतरी किन्नर सेना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 05:55 PM (IST)
कोरोना को मिटाने मैदान में उतरी किन्नर सेना
कोरोना को मिटाने मैदान में उतरी किन्नर सेना

संवाद सूत्र, रूरा (कानपुर देहात): कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन में गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए कस्बा में किन्नरों की सेना भी मदद के लिए मैदान में आ चुकी है। यह लोग घर घर राशन सामग्री के पैकेट वितरित कर रहे हैं। इस पुण्य कार्य मे अधिक से अधिक लोगों को जुटने के लिए प्रेरित भी कर रहे। वर्तमान समय में कस्बा व आसपास गांव में लोग गरीब, मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों की मदद के खूब दिलेरी दिखा रहे हैं और लंच पैकेट से लेकर राशन सामग्री समय समय पर उपलब्ध करा रहे हैं।

कस्बा निवासी किन्नर नेहा ने अपने साथियों के संग कस्बा के अकबरपुर रोड पर रह रहे लोहापीटा समाज के लोगों के अलावा जोगिन डेरा, सुभाष नगर, राम नगर सहित अन्य मुहल्ले के गरीब, मजदूरों के घरों में जाकर जरूरी सामन राशन सामग्री पैकेट लोगों को भेंट किए। किसी भी प्रकार मदद के लिए बेझिझक बताने को कहा। बताया कि ऐसी विपदा की घड़ी में हम भोजन करें और हमारे आसपास व कस्बा में कोई भूखा रहे, यह पाप के समान है। ऐसे वक्त में सभी मानव समाज का कर्तव्य है कि अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार जरूर मदद करें क्योंकि इससे बड़ा पुण्य दूसरा कोई नहीं है। किन्नरों ने बताया कि अलग अलग कुल 80 परिवारों को राशन सामग्री देकर मदद की गई है।

chat bot
आपका साथी