झींझक ब्लाक के 42 गांवों तक पहुंची ओएफसी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: डिजिटल इंडिया योजना में झींझक ब्लाक के 49 गांवों में से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:25 PM (IST)
झींझक ब्लाक के 42 गांवों तक पहुंची ओएफसी
झींझक ब्लाक के 42 गांवों तक पहुंची ओएफसी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: डिजिटल इंडिया योजना में झींझक ब्लाक के 49 गांवों में से 42 गांवों में ओएफसी (आप्टिकल फाइबर केबल) बिछाने का काम पूरा हो गया है। अब केवल सात गांवों में केबल बिछाई जानी है। दस गांवों में ग्राम पंचायत की ओएनटी तक केबल पहुंच गई है।

झींझक ब्लाक में डिजिटल इंडिया योजना में एनओएफएन (नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क) से पिछले दिनों केबल बिछाने के काम की शुरुआत हुई थी। कार्यदायी संस्था बीएसएनएल ने दूसरे फेज के इस काम में ठेकेदार के माध्यम से पीएलवी यानी स्लास्टिक पाइप लाइन बिछाने का काम पहले ही पूरा कर लिया है। मौजूदा समय में 42 गांवों तक ओएफसी पहुंच चुकी है। इसमें दस गांवों में ओएनटी (ऑटिकल नेटवर्क टर्मिनल) तक केबल जुड़ गई है। अब बचे सात गांवों में केबल बिछाई जानी बाकी है। आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। संचार अफसरों की मानें तो मार्च अंत तक गांवों में इंटरनेट सेवा शुरू होगी।

इंसेट)

ओएफसी बिछाने का काम अंतिम चरण में है। तेजी से काम कराया जा रहा है। जिन गांवों में केबल पड़ गई हैं उन गांवों को जल्द ओएनटी से जोड़ा जाएगा।

विकास वर्मा, एसडीओ फोन्स माती एक्सचेंज

इंसेट)

इन गांवों में काम पूरा

मंगलपुर, सबलपुर, कुदौली मड़ौली, सिकहिला, परहौली, मनकापुर डेरापुर, चिरखिरी, परजनी, बान गांव व रानेपुर रसूलाबाद

इंसेट)

यहां गांव तक बिछ गई ओएफसी

अमौली ठकुरान, बचीतजसू, बचीतभरथू,, बचीतपुरवा, बनीपारा जिनई, बनीपारा डगराहा, बनीपारा महराज, जजमुइया, रसवतरावत, बिरिया रसूलाबाद, गाऊपुर, मलगांव, जलिहापुर, जुरिया, खम्हैला, नहली, नासरखेड़ा व गढ़ी महेरा में ओएफसी बिछाई जा चुकी है।

इंसेट)

इन गांवों में काम बाकी

औरंगाबाद, औरंगाबाद भोला हुलास, औरंगाबाद हीरामंशा, औरंगाबाद झड़ा, औरंगाबाद डालचंद्र लगरथा व खानपुर चैन

chat bot
आपका साथी