तीन दिन में बनाओ शौचालय वरना जाओ जेल

संवाद सहयोगी रसूलाबाद: तीन दिन में शौचालय नहीं बना तो जेल जाना पड़ेगा। इस तरह के आदेश सुन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:19 PM (IST)
तीन दिन में बनाओ शौचालय वरना जाओ जेल
तीन दिन में बनाओ शौचालय वरना जाओ जेल

संवाद सहयोगी रसूलाबाद: तीन दिन में शौचालय नहीं बना तो जेल जाना पड़ेगा। इस तरह के आदेश सुन ग्रामीण के पैरों तले जमीन खिसकी हुई है। इस समय रसूलाबाद के विभिन्न गांवों में पुलिस की देखरेख में विकास खंड के कर्मचारी, सचिव सूची थामे घूम रहे हैं। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने पैसा डकारने का मन बनाया था। वह अब दीपावली की तैयारी भूल कर गड्ढे खोदते नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार को जिला कंसलटेंट शैलेश श्रीवास्तव ग्राम सचिव रक्षपाल ¨सह के साथ असालतगंज व टिपटिया गांव में शौचालयों की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे। उन्हें अनेकों शौचालय धरातल पर बने ही नहीं मिले। लाभार्थी उनकी मिली राशि डकार कर चुपचाप बैठे हुए हैं। ऐसी अवस्था में शैलेश श्रीवास्तव ने असालतगंज के रजऊ,कंपनियां, बनियन निवादा आदि मजरों में निरीक्षण किया तो यहां महेश, अंकुश आदि लगभग एक दर्जन लाभार्थियों के शौचालय बने ही नहीं मिले। जबकि वे शौचालयों की राशि आहरित कर चुके हैं। ऐसे लाभार्थियों को चेतावनी दी गई कि वे तीन दिन में शौचालय बनवा लें। नहीं तो उन्हें सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप में जेल भेज दिया जाएगा। कई जगह डीसी ने स्वयं ही खड़े होकर गड्ढे खुदवाने का काम भी करवाया। टिपटिया गांव में भी आधा दर्जन से अधिक लाभार्थी शौचालयों का पैसा डकार कर घर में आराम फरमाते मिले। उन्हें भी तीन दिन की मोहलत दी गई है। ग्राम सचिव रक्षपाल ने बताया तीन दिन के अंदर यदि लाभार्थियों ने शौचालय नहीं बनवाए तो उनके विरुद्ध थाने में सरकारी धन के दुरुपयोग की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी