टोटका करने की शंका पर बुजुर्ग को पीटा

संवाद सहयोगी झीझक मंगलपुर थाना के सड़रामऊ गांव में भैंस पर टोटका करने के शक में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 05:31 PM (IST)
टोटका करने की शंका पर बुजुर्ग को पीटा
टोटका करने की शंका पर बुजुर्ग को पीटा

संवाद सहयोगी, झीझक : मंगलपुर थाना के सड़रामऊ गांव में भैंस पर टोटका करने के शक में गांव के ही दो लोगों ने दिव्यांग बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित को सीएचसी भेजा था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सड़रामऊ गांव के पुरुषोत्तम की भैंस ने सुबह दूध नहीं दिया। इस पर वह पड़ोस में रहने वाले दिव्यांग बुजुर्ग बांकेलाल पर टोटका करने का आरोप लगा गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पुरुषोत्तम ने भाई कार्तिकेय के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर घायल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि दिव्यांग बुजुर्ग के हाथ की हड्डी टूटी होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया है। दारोगा राजेश कुमार ने बताया कि घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी