डीएम व एसपी ने शिवली कोतवाली का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र शिवली डीएम व एसपी ने शिवली कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। घूम-घूमकर कोतवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:56 PM (IST)
डीएम व एसपी ने शिवली कोतवाली का किया निरीक्षण
डीएम व एसपी ने शिवली कोतवाली का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, शिवली : डीएम व एसपी ने शिवली कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। घूम-घूमकर कोतवाली की व्यवस्थाएं और कार्य करने का तरीका देखा। साफ-सफाई व बागवानी देख उन्होंने कोतवाल व दीवान को शाबाशी देते हुए कहा कि इससे जहां परिसर अच्छा लगता है वहीं दूसरे ओर ऐसे स्थानों पर रहने वाले लोगों का मन प्रसन्न रहता है।

मंगलवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी ने शिवली कोतवाली की व्यवस्थाएं देखने के लिए अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला सिपाही कीर्ति से आने वाली महिलाओं के बारे जानकारी ली। बातों की सच्चाई के लिए सिपाही ने उन्हें रजिस्टर में अंकित विवरण दिखाया। व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर कंप्यूटरों की साफ-सफाई व फीडिग व्यवस्थित मिलने पर उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर की सराहना की।कार्यालय में रजिस्टरों का रख रखाव व सफाई देख डीएम एसपी ने कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर, हेड दीवान शिव प्रकाश व कैलाश चंद्र को शाबाशी दी। हवालात साफ सुथरा मिला। कोतवाली बागवानी की सुंदरता देख उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कोतवाली टीम को समझाते हुए कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ फरियादी आपके पास आता है सभ्यता का परिचय देते हुए उसकी बात बड़ी गंभीरता से सुनने और मदद की बात कही। ओवरटेक करने पर युवकों ने दूल्हा व महिलाओं से की मारपीट

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : ओवरटेक करने से गुस्साए युवकों ने कस्बा चौराहे के समीप स्कॉर्पियो सवार दूल्हा व महिलाओं के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

पनकी रोड कल्याणपुर निवासी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि वह अपनी स्कॉर्पियो से दूल्हा विमल कुमार व उनके परिवार की महिलाओं को लेकर छिबरामऊ जा रहे थे। रसूलाबाद चौराहे के समीप एक मार्शल को ओवरटेक करने को लेकर मर्करा चौबेपुर निवासी अनुराग विश्वकर्मा के पुत्र मयंक विश्वकर्मा व उसके साथियों ने दूल्हे व साथ में चल रही महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। हमलावर हुए युवकों के व्यवहार से महिलाएं घबरा गईं। थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र ने बताया कि आरोपित युवक को पकड़ लिया गया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपित के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी