प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाल मांगा इंसाफ

जागरण संवाददाता कानपुर देहात हाथरस कांड को ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:59 AM (IST)
प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाल मांगा इंसाफ
प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाल मांगा इंसाफ

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : हाथरस कांड को लेकर रसूलाबाद व सिकंदरा क्षेत्र में लोगों ने विरोध प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाल कर पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रहा।

बुधवार देर शाम रसूलाबाद में समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ केशव नगर से आजाद चौक रसूलाबाद तक कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ता इंसाफ दो इंसाफ दो, बेटी बचाओ नारा था या चेतावनी, दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दो नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते रहे। अभय गुप्ता, प्रतीक यादव, गुल्ली बाजपेयी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम अंजू वर्मा, सीओ रामशरण सिंह, थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा। उधर सिकंदरा में समाजवादी पार्टी के मनोज यादव, रसीद खान, राजनरायन सिंह, मुन्ना खां व अनवार आदि काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कस्बे के पटेल प्रतिमा के पास बैठकर प्रदर्शन करते विरोध जताया। नारेबाजी कर हत्यारोपितों के फांसी दिलाए जाने की मांग की गयी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता सनी वाल्मीकि, पप्पू वाल्मीकि, सचिन वर्मा, अनीता कमला, अर्चना, नूर अहमद व शिवकुमार आदि दो दर्जन से अधिक लोगों ने आक्रोश जताते हुए कस्बे में कैंडल मार्च किया साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार की निदा की और कहा कि कानून का राज खत्म होता जा रहा। इस कांड के आरोपितों को जल्द से जल्द फांसी हो।

chat bot
आपका साथी