अंबियापुर में फिर चटकी पटरी से गुजरी मालगाड़ी

संवाद सहयोगी झींझक (कानपुर देहात) : अंबियापर रेलवे स्टेशन के पास फिर दिल्ली हावड़ा रेलम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:44 PM (IST)
अंबियापुर में फिर चटकी पटरी से गुजरी मालगाड़ी
अंबियापुर में फिर चटकी पटरी से गुजरी मालगाड़ी

संवाद सहयोगी झींझक (कानपुर देहात) : अंबियापर रेलवे स्टेशन के पास फिर दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग की डाउन लाइन की पटरी चटक गई। इसी टूटी पटरी से मालगाड़ी गुजर गई। जानकारी होने पर ट्रेनों का आवागमन रुकवा दिया गया। करीब 30 मिनट तक यातायात बाधित रहा। रेलपथ निरीक्षक (पीडब्ल्यूआइ) के कर्मियों ने अस्थाई मरम्मत कर ट्रेनों का धीमी गति से संचालन शुरू कराया।

शनिवार सुबह दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी अंबियापुर स्टेशन क्रास कर रही थी तभी सुबह 7 बजे खंभा नंबर 1070/26 व 28 के बीच पटरी चटक गई और ट्रेन की कई बोगियां चटकी पटरी से ही निकल गईं। वहां मौजूद की-मैन सर्वेश की चटकी पटरी पर नजर पड़ी तो उस स्टेशन मास्टर अंबियापुर कृष्ण कुमार को सूचना दी। स्टेशन मास्टर की जानकारी पर पहुंचे पीडब्ल्यूआइ स्टाफ ने चटकी पटरी को फिशप्लेट से कसकर 7.30 बजे दुरुस्त किया। इसके बाद डाउन की जीएन 154 मालगाड़ी, एचपी 28 मालगाड़ी, डीएन 150 मालगाड़ी, डीएन 52 मालगाड़ी शिकोहाबाद कानपुर पैसेंजर आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस मुरीएक्सप्रेस सहित डाउन की कई ट्रेनों को चटकी पटरी के पास काशन लगाकर धीमी गति से निकाला गया। पीडब्लूईआई अंबियापुर पंकज राज ने बताया कि पटरी ज्वाइंट से चटक गई थी। फिशप्लेट कसकर ठीक किया गया। ब्लाक मिलने पर चटकी पटरी के स्थान पर नई पटरी लगाई जाएगी। स्टेशन अधीक्षक अंबियापुर महेंद्र बाबू ने बताया कि डाउन लाइन की पटरी चटकने से करीब 30 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा था। पटरी ठीक होने के बाद धीमी गति से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। यातायात निरीक्षक कानपुर विनोद कुमार ने बताया कि पटरियों पर लगातार की-मैन मुस्तैद है। मौसम में बदलाव से पटरी चटक रही हैं।

15 नवंबर को भी चटकी थी पटरी

बीती 15 नवंबर की सुबह अंबियापुर स्टेशन के पास ही खंभा नंबर 1068/ 26व 28 के बीच चटकी पटरी से बनारस मालगाड़ी निकल गई थी।

chat bot
आपका साथी