मकान की दीवार पर गिरा टूटा बिजली का खंभा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा: राजपुर में मंगलवार सुबह थाना रोड मोड़ पर ट्रक की टक्कर से एचट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 07:06 PM (IST)
मकान की दीवार पर गिरा टूटा बिजली का खंभा
मकान की दीवार पर गिरा टूटा बिजली का खंभा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा: राजपुर में मंगलवार सुबह थाना रोड मोड़ पर ट्रक की टक्कर से एचटी लाइन का खंभा टूटकर एक मकान की दीवार पर गिर गया। इधर तारों से निकली ¨चगारी से अफरा तफरी मच गई। इसके बाद एचटी लाइन ब्रेक डाउन हो गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

जैनपुर सबस्टेशन से राजपुर को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है। मंगलवार सुबह मुगल रोड से जुड़े सिलहरा-कांधी मार्ग की ओर जा रहे तेज गति ट्रक ने थाना मोड़ पर लगे 11 केवी एचटी लाइन के खंभे में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। विद्युत खंभा तारों समेत नजदीक के मकान पर आकर गिरा। इस दौरान बिजली आपूर्ति चल रही रही थी। तारों के टकराने से तेज स्पार्किंग हुई। इससे मौजूद लोग भाग खड़े हुए। थोड़ी देर बात 11 केवी ब्रेक डाउन हो गई। जानकारी पर एसओ नवीन कुमार मौके पर पहुंचे। इधर खंभा टूटने से स्वास्थ्य केंद्र के पीछे की बस्ती व बीआरसी कार्यालय के नजदीक की बस्ती की बिजली गुल हो गई। देर शाम तक दूसरा खंभा नहीं लगाए जाने से इन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। देवेन्द्र, शमशाद व पवन कुमार आदि ने बताया कि गनीमत रही कि कोई विद्युत लाइन की चपेट में नहीं आया। अवर अभियंता जैनपुर प्रवीन मिश्र ने बताया कि टूटा खंभा बदलवाने की प्रक्रिया की गई है। बुधवार को ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी