भारत बंद का जिले में रहा मिलाजुला असर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आयोजित भारत बंद के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 08:24 PM (IST)
भारत बंद का जिले में रहा मिलाजुला असर
भारत बंद का जिले में रहा मिलाजुला असर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आयोजित भारत बंद के आह्वान का गुरुवार को जिले में मिला जुला असर दिखा। व्यापारियों व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगरीय क्षेत्रों में नारेबाजी के साथ ही दुकानें बंद कराईं। सभी जगह पुलिस बल खासा सतर्क रहा।

मंडल कमीशन लागू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब विरोध में सवर्ण लामबंद दिख रहे हैं। गुरुवार को भारत बंद के आह्वान पर जहां अधिकांश जगह व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस फैसले का विरोध जताया। वहीं भोगनीपुर सहित कुछ स्थानों पर बंद बेअसर सा दिखा। अकबरपुर में अरुण तिवारी, गो¨वद, अर¨वद शुक्ला, कृष्णा श्रीवास्तव, पंकज कौशल, अर¨वद श्रीवास्तव, स्वास्तिक गुप्ता आदि ने बाजार बंद कर एससी एसटी में हुए संशोधन पर विरोध जताया। हालांकि दोपहर बाद यहां दुकानें खुल गईं। रूरा कस्बे में जातीय आरक्षण व एक्ट में संशोधन के विरोध में अन्ना हजारे विकास मंच के दिलीप ¨सह सूर्य ने जुलूस निकालकर नुक्कड़ सभा की। उन्होंने एससीएसटी के दुरूपयोग को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार द्वारा बदलने को सवर्ण समाज के लिए बेहद अन्याय पूर्ण बताया। इस मौके पर डॉ अशोक मिश्र, लोकेंद्र तिवारी, ओम जी बाजपेई, सौरभ तिवारी, मोनू दुबे, छोटे मिश्रा आदि मौजूद रहे। झींझक में समाज सेवी देवेंद्र पाठक, विमल शुक्ला, अनिल दीक्षित आदि की अगुवाई में जुलूस निकालकर व्यापारियों ने बाजार बंद कराई। संशोधन को वापस लेने तथा जातीय आरक्षण पर पुनर्विचार की मांग की गई। इस मौके पर सुदामा शुक्ला, हृदयेश त्रिपाठी, गणेश तिवारी, राम मोहन बाजपेई, शालू मिश्रा, पुष्पेंद्र सेंगर, अनुज तिवारी, राजा गुप्ता, मानू पाठक विनय कुमार आदि मौजूद रहे। गजनेर कस्बे मे किसान यूनियन के नेता धर्मवीर परिहार की अगुवाई में जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराई। इस मौके पर बउवा मिश्रा के नेतृत्व में रायपुर गजनेर मुख्य मार्ग पर जिठरौली तिराहे तक जुलूस निकालकर दुकानें बंद कराईं गईं। प्रदर्शन में राजन ¨सह,ओम विश्वकर्मा, बउवा मिश्रा, कुलदीप ¨सह, सुरेन्द्र ¨सह, राजकिशोर ¨सह, कप्तान ¨सह, ¨टकू ¨सह, सुशील दुबे, मोहित मिश्रा, गजेन्द्र ¨सह, पिन्टू परिहार, रवि ¨सह,सुनील अग्निहोत्री, भुल्लन आदि मौजूद रहे। रसूलाबाद में उद्योग व्यापार मंडल ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शिवली कस्बे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री, मनीष सैनी,विजय मिश्रा,विजय अग्निहोत्री,कन्हैया गुप्ता,राजू गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि ने जुलूस निकालकर बाजार बंद करायी। औनहां में ग्राम प्रधान सोना तिवारी, आशुतोष त्रिवेदी,महेश मिश्रा, ब्रजेश तिवारी व मैथा में संतोष शुक्ला , बाघपुर में अनुराग तिवारी की अगुवाई में लोगों ने बाजार बंद करा विरोध जताया। इसके साथ ही एसडीएम मैथा राम शिरोमणि को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर प्रमोद कुमार,शोभा देवी, राम प्रताप, अनुराग, विजय दीक्षित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी