ढीले विद्युत तारों को कसवाएं विद्युत अफसर

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : यदि किसी किसान की फसल आग लगने से जल जाती है तो तहसील स्तरीय अफसर गंभ

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 07:38 PM (IST)
ढीले विद्युत तारों को कसवाएं विद्युत अफसर

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : यदि किसी किसान की फसल आग लगने से जल जाती है तो तहसील स्तरीय अफसर गंभीरता बरतें और क्षति का आंकलन करके पीड़ित को आर्थिक सहायता मुहैय्या कराएं। यह निर्देश डीएम कुमार रविकांत सिंह ने सभी एसडीएम को बैठक में दिए। साथ ही विद्युत अधिशाषी अभियंता को खेतों के ऊपर से निकले ढीले तारों को जल्द कसवाएं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसान कटाई व मड़ाई में लगे हुए हैं और उनकी फसलें खेतों व खलिहान में पड़ी है। कई बार आग लगने पर किसानों की फसलें जल जाती है। इस कारण किसानों का आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है। आग लगने की सूचना पर एसडीएम मौके पर जाएं और पीड़ित को तत्काल क्षति आंकलन कराके सहायता मुहैय्या कराएं। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी फायर स्टेशनों पर आवश्यकता के अनुसार अग्निशमन यंत्रों व कर्मचारियो के साथ तैयार रहें। आग लगने की सूचना पर कम से कम समय में संबंधित जगह पर पहुंचा जा सके। उन्होंने फायर स्टेशनों के टेलीफोन व मोबाइल हमेशा चालू रखने का भी निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी