बीस दिन से मालवीय इंटर कालेज में मिडडे मील ठप

डेरापुर, संवाद सहयोगी : मुंगीसापुर स्थित मालवीय इंटर कालेज में जूनियर के छात्रों को बीस दिन से अधिक

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:16 PM (IST)
बीस दिन से मालवीय इंटर 
कालेज में मिडडे मील ठप

डेरापुर, संवाद सहयोगी : मुंगीसापुर स्थित मालवीय इंटर कालेज में जूनियर के छात्रों को बीस दिन से अधिक समय से मिडडे मील नहीं मिला है। इसका खुलासा एनपीआरसी की जांच में हुआ है।

मान्यता प्राप्त कालेजों व स्कूलों में जूनियर तक के छात्रों को मिडडे मील योजना के तहत दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। इसी क्रम में मुंगीसापुर के मालवीय इंटर कालेज में छात्रों को मिडडे-मील उपलब्ध कराया जाता है। प्रत्येक माह आवश्यक खाद्यान्न व कन्वर्जन मनी का भी आवंटन किया जाता है। यहा मिडडे-मील न बनाये जाने की शिकायतों पर एनपीआरसी रामलखन पाल ने कालेज पहुंचकर पड़ताल की। इसमें बीते पहली अक्टूबर से योजना का संचालन नहीं होने की बात सामने आई है। एनपीआरसी ने बताया कि मुंगीसापुर इंटर कालेज की जूनियर कक्षाओं में 458 छात्र पंजीकृत है। मिडडे मील न बनाये जाने से बच्चों को भूखे पेट पढ़ाई करनी पड़ रही है। बीआरसी के सह-समन्वयक आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि मिडडे-मील बंद होने की सूचना कालेज स्तर से मिलनी चाहिए। प्रधानाध्यापक ने खाद्यान्न खत्म होने की बात कही है, मामले में जाच कराकर उच्चाधिकारियोंको अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी