UP Board 10th, 12th Result 2020: कानपुर में इंटरमीडिएट का 86.10 और हाईस्कूल का 91.64 फीसद परिणाम

UP Board 2020 Result Class 10th 12th यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे परीक्षा परिणाम जारी होंगे पहली बार डिजीटल हस्ताक्षर की अंकतालिका मिलेग

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 10:22 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 02:03 PM (IST)
UP Board 10th, 12th Result 2020: कानपुर में इंटरमीडिएट का 86.10 और हाईस्कूल का 91.64 फीसद परिणाम
UP Board 10th, 12th Result 2020: कानपुर में इंटरमीडिएट का 86.10 और हाईस्कूल का 91.64 फीसद परिणाम

कानपुर, जेएनएन। शहर में यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और दोपहर में रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। कानपुर में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट का 86.10 और हाईस्कूल का 91.64 फीसद परिणाम रहा। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 53576 में 50681 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 43635 उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह हाईस्कूल की परीक्षा में पंजीकृत 53553 में 50280 सम्मिलित हुए थे, जिसमें 46078 छात्र छात्राएं पास हुई हैं। अनुभव इंटर काॅलेज मुरलीपुर के छात्र शोभित कुमार ने प्रदेश में चौथी रैंक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन किया है। शानदार 94.83 फीसद अंक हासिल करके उन्होंने लाखों छात्रों को पीछे छोड़ते हुए अपनी यह जगह बनाई है। प्रदेश में 10वें व शहर में दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स इंटर काॅलेज नारामऊ की छात्रा अर्शिमा शेख रही हैं। उन्होेंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.83 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। 

ओवरऑल परिणाम पर नजर डालें तो इस बार छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ दिया है। इंटरमीडएट में 91.17 छात्राएं और 81.59 छात्र पास हुए हैं, वहीं हाईस्कूल में 94.58 छात्राएं और 88.86 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस तहर जनपद में इंटरमीडिएट में पास हुए 43635 में 21882 छात्र और 21753 छात्राएं पास हुई हैं, वहीं हाईस्कूल में भी उत्तीर्ण 46078 में 22948 छात्र और 23130 छात्राएं शामिल हैं। 

स्कूलों में नहीं चहल पहल

यह पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम निकलने के दौरान स्कूलों में छात्रों की चहल-पहल नहीं होगी। इस बार छात्रों को तत्काल अंक पत्र नहीं मिलेगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन के निर्देशों के बीच छात्रों को कुछ समय बाद अंकपत्र व प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। डीपीएस नगर निगम इंटर कॉलेज नवाबगंज के प्रधानाचार्य नंद किशोर मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण एक बार स्थगित होने के बाद मूल्यांकन दोबारा देर में शुरू हुआ। इससे शिक्षकों पर जल्द मूल्यांकन करने के निर्देश मिले। उन्होंने भी मूल्यांकन में उदारता बरती है इससे पिछले वर्ष की अपेक्षा परीक्षा परिणाम और बेहतर आने की संभावना है। परिणाम निकलने के बाद सफल छात्रों की अगली कक्षा की पढ़ाई फिलहाल अभी ऑफलाइन शुरू नहीं होगी। ऑनलाइन ही उनके कोर्स की शुरुआत होने की संभावना है।

पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या

परीक्षा- परीक्षार्थी- छात्र -छात्राएं

हाईस्कूल 53405- 27981-25424

इंटरमीडिएट 52902-28448-24454

chat bot
आपका साथी