बांदा में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रहा लोडर पलटने से दो की मौत और सात घायल

बांदा के कमासिन कस्बे के पास लोडर चालक को झपकी आ जाने से हादसा हुआ है। बारात के बाद साउंड सिस्टम और जेनरेटर को लोडर में लेकर लौट रहे थे। घायल लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 01:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 01:53 PM (IST)
बांदा में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रहा लोडर पलटने से दो की मौत और सात घायल
बांदा के कमासिन कस्बे में हादसा हुआ है।

बांदा, जेएनएन। कमासिन कस्बे में शनिवार भोर पहर बारात से लौट रहा तेज रफ्तार लोडर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। लोडर सवार बरात से साउंड सिस्टम और जेनरेटर लेकर लौट रहे थे और चालक को झपकी आने से हादसा होने की बात कही जा रही है। तीन सगे भाइयों समेत चार गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांदा के मोहल्ला निम्नीपार निवासी लालू प्रजापति के बेटे विष्णु की शुक्रवार शाम बारात उत्तम नगर राजापुर जिला चित्रकूट गई थी। शनिवार सुबह डीजे का सामान व जनरेटर लदे लोडर में कुछ बाराती वापस बांदा लौट रहे थे। रास्ते में कमासिन कस्बे से जैसे ही दो किलोमीटर आगे बबेरू रोड खरौली गांव के पास लोडर पहुंचा चालक को झपकी लग गई। इससे अनियंत्रित वाहन रोड किनारे 6 फुट गहरे खड्ड में पलट गया। हादसे के समय लोडपर पर नौ लोग सवार थे।

खड्ड में लोडर पलटते ही चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों व राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और लोडर में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले 20 वर्षीय बेटे बब्लू राजपूत निवासी मोहल्ला निम्नीपार, 32 वर्षीय इंद्रराज की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य 32 वर्षीय मूलचंद्र उसका भाई 42 वर्षीय रामेश्वर व 19 वर्षीय श्यामबाबू तथा मोहल्ले का 40 वर्षीय रामनरेश, रामशरन, 25 वर्षीय वरुण गूलरनाका मोहल्ला शहर, 16 वर्षीय जयराम निवासी ग्राम गंछा घायल हो गए। कमासिन थाना निरीक्षक रामअासारे सिंह ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर घायल मूलचंद्र, रामेश्वर, रामनरेश समेत चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

chat bot
आपका साथी