सिस्टम पकड़ लेगा स्कैनर पर नजर रखी जा रही या नहीं

यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो हर कदम उठा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:52 PM (IST)
सिस्टम पकड़ लेगा स्कैनर पर नजर रखी जा रही या नहीं
सिस्टम पकड़ लेगा स्कैनर पर नजर रखी जा रही या नहीं

राजीव सक्सेना, कानपुर

यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो हर कदम उठा रहा है और इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक के हर प्रयोग किए जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के समय ही द्वार पर ही लगाए गए लगेज स्कैनर का सिस्टम ऐसा है जो खुद बता देगा कि कोई जिम्मेदार उस सिस्टम पर नजर रख रहा है या नहीं। वह खुद ही वरिष्ठ अधिकारियों को अलार्म के जरिए जानकारी दे देगा कि सिस्टम पर काफी देर से कोई नजर नहीं रख रहा है।

मेट्रो के हर स्टेशन पर लगेज स्कैनर रहेंगे। अभी आइआइटी स्टेशन पर लगेज स्कैनर के जरिए इसकी शुरुआत की जा चुकी है। दिनभर यात्रियों के बैग व अन्य सामान इस स्कैनर से चेक होते रहेंगे। इनकी संख्या भी हजारों में होगी। कोई भी अपने बैग में कोई इस तरह का सामान तो नहीं ले जा रहा जो खतरनाक हो, इसकी जांच नियमित रूप से सिस्टम पर होती रहेगी। स्कैनर से पूरा वीडियो एक मानीटर पर दिखता रहेगा। जो अलग कक्ष में होगा। इस पर नियमित रूप से एक सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी रहेगी। किसी भी बैग में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर कर्मचारी उसकी जांच करते हैं। कई बार लोग ड्यूटी के दौरान उठकर इधर उधर निकल जाते हैं या किसी और काम में व्यस्त हो जाते हैं तो सिस्टम खुद बताएगा कि उस पर नजर नहीं रखी जा रही।

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक नियमित रूप से चौकन्ना रहा जाए, इसलिए सिस्टम हर कुछ समय बाद किसी भी बैग में अपनी तरफ से कोई भी ऐसी वस्तु की फोटो दिखा देगा जिसके साथ प्रवेश नहीं दिया जा सकता। कर्मचारी अगर लगातर तीन बार मानीटर पर दिखाई गई संदिग्ध वस्तु पर कोई कार्रवाई नहीं करता तो सिस्टम उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे देगा कि उस पर नजर नहीं रखी जा रही।

chat bot
आपका साथी