फर्रुखाबाद में तो चूहे भी हो गए नशेड़ी, गटक गए मालखाने में रखी गई जब्त शराब

फर्रुखाबाद में फतेहगढ़ कोतवाली में बरामद शराब की खाली बोतलें देखकर एसपी ने नाराजगी जताई।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 05:21 PM (IST)
फर्रुखाबाद में तो चूहे भी हो गए नशेड़ी, गटक गए मालखाने में रखी गई जब्त शराब
फर्रुखाबाद में तो चूहे भी हो गए नशेड़ी, गटक गए मालखाने में रखी गई जब्त शराब

फर्रुखाबाद, जेएनएन। बंदर तथा अन्य जानवरों के शराब पीने की खबरें तो अकसर चर्चा में रहती हैं, लेकिन फर्रुखाबाद में इससे भी बड़ा मामला सामने आ गया है। यहां पर फतेहगढ़ कोतवाली में रखी गई शराब की बोतलों को खाली कर दिया। तो चूहों में सारी शराब गटक ली और खाली बोतलों का स्टॉक छोड़ दिया है। 

एसपी सोमवार को फतेहगढ़ कोतवाली में जब निरीक्षण करने पहुंचे तो अजीब-ओ-गरीब वाक्या उस समय सामने आया। निरीक्षण को पहुंचे एसपी की नजर मालखाने में खाली शराब की बोतलों पर पड़ी...। उनके पूछने पर दीवान ने जवाब दिया- साहब, शराब तो चूहे पी गए, अब सिर्फ खाली बोतलें बची हैं...। उसकी बात पर आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों की मुंह के अंदर हंसी छूट गई, वहीं एसपी ने दीवान को जमकर लताड़ लगाई। एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और दीवान से स्पष्टीकरण मांगा है। 

फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा सोमवार की दोपहर फतेहगढ़ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने पहले मालखाना देखा, वहां रख रखाव ठीक न होने पर नाराजगी जताई। अधिकांश माल को चूहों ने कुतर दिया गया था और बरामद पेटी में शराब के क्वार्टर खाली पड़े थे। इसपर एसपी ने पूछताछ की तो दीवान बोले-साहब, शराब को चूहे पी गए है, अब सिर्फ खाली बोतले हैं। एसपी ने नाराजगी भरे लहजे में कहा- चूहे पी गए या फिर आप...। दीवान की बात पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भी मुंह के अंदर हंस पड़े लेकिन एसपी की नाराजगी देखकर सहम गए। उन्होंने सीओ से इशारा करते हुए असलियत पता करने के लिए कहा। 

नहीं खुला मालखाने का ताला

इस घटना के बाद एसपी ने दूसरे मालखाने का ताला खुलवाने के लिए कहा तो पुलिस कर्मी कन्नी काट गए। दीवान राम सिंह ने कहा कि अभी तक चार्ज नहीं मिला था। दीवान से दारोगा बने अनिल कुमार दुबे ने दो वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक चार्ज नहीं दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल जसवंत सिंह को निर्देश दिए कि आठ दिन के अंदर मालखाने का चार्ज मिल जाना चाहिए। एसपी ने बताया कि दीवान से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है।

chat bot
आपका साथी