संक्षेप में पढ़िए- कानपुर की खेल और शिक्षा जगत से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही खेल और शिक्षा संबंधी गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। मंगलवार को भी खेलकूद संबंधी आयोजित होते रहे। जानिए - क्या हैं खबरें

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 06:40 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए-  कानपुर की खेल और शिक्षा जगत से जुड़ी खबरें
खेल और शिक्षा जगत से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।
स्टेट योग चैंपियनशिप 17 अप्रैल से

योगा एसोसिएशन ऑफ कानपुर की ओर से 17 अप्रैल को स्टेट योग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। विश्व योगा फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शोभित पांडेय ने बताया कि इसमें सब जूनियर, कैडेट जूनियर व सीनियर वर्ग में बालक व बालिका वर्ग के लगभग 200 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता कल्याणपुर स्थित डीपीएस स्कूल में कराई जाएगी।

ईपीएफ स्टाफ संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने प्रशांत शुक्ला

ऑल इंडिया ईपीएफ स्टाफ संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रशांत शुक्ला का  भविष्य निधि कार्यालय, सर्वोदयनगर में स्वागत किया गया। प्रशांत शुक्ला  ईपीएफ स्टाफ यूनियन उप्र के महामंत्री भी हैं। स्वागत समारोह में विजय गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, संतोष निगम, संतोष गुप्ता, जगदीप ङ्क्षसह, रोहित श्रीवास्तव,  विनय ङ्क्षसह, वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन का धरना स्थगित

उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन का 8 अप्रैल को बीएसए कार्यालय पर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। संघ के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि प्रभारी बीएसए राज नरायण कुशवाहा ने यूनिफार्म वितरण का 50 फीसद बकाया भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया है। प्रभारी बीएसए के साथ वार्ता में शिशिर अस्थाना, सुरेंद्र कुमार आदि रहे।

कबड्डी लीग में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

फील्ड गन फैक्ट्री ग्राउंड पर सोमवार को प्रो कबड्डी की तर्ज पर कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। कानपुर मंडल की पांच दिवसीय जूनियर बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन फील्ड गन फैक्ट्री के स्पोट््र्स ऑफिसर जितेंद्र त्रिवेदी ने किया। जिला कबड्डी संघ के प्रमुख वीर ङ्क्षसह गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर देवेंद्र त्रिपाठी, विनय अवस्थी, वीर ङ्क्षसह, रविन्द्र यादव, अजय पाल ङ्क्षसह, पंकज ङ्क्षसह, दीपक उपाध्याय, दीनानाथ शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

निशप्रीत बनी प्रेसीडेंट, वर्षा सेक्रेटरी

डीवास क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन स्वरूप नगर स्थित एक होटल में किया गया। इसमें क्लब के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। निशप्रीत कौर को प्रेसीडेंट और वर्षा महेश्वरी को सेक्रेटरी का जिम्मा सौंपा गया। वहीं, पारुल खन्ना ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा नविता वासन ट्रेजरार बनीं। क्लब की चेयरपर्सन का पद इस बार भी विनती सेठ ने संभाला। महिला सशक्तीकरण की थीम पर आयोजित हुए इंस्टालेशन सेरेमनी ने समाज में नए आयाम स्थापित कर रहीं महिलाओं के बारे में बताया गया।

chat bot
आपका साथी