नवीन मार्केट दस जनवरी से नो पार्किग जोन, अंदर नहीं जा सकेंगे वाहन

लगेगी बैरीकेडिंग, पार्किंग में खड़ा करना होगा वाहन, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:06 AM (IST)
नवीन मार्केट दस जनवरी से नो पार्किग जोन, अंदर नहीं जा सकेंगे वाहन
नवीन मार्केट दस जनवरी से नो पार्किग जोन, अंदर नहीं जा सकेंगे वाहन

जागरण संवाददाता, कानपुर: नवीन मार्केट दस जनवरी से नो पार्किग जोन हो जाएगा। मार्केट के अंदर एक भी वाहन नहीं जाएगा। क्रिस्टल मल्टी लेवल पार्किग और ओपेन बनी 59 पार्किग में वाहन खड़े होंगे। पूरी बाजार पर नजर रखने के लिए 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। एकता चौकी परेड को कंट्रोल रूम बनाया गया है। चौकी और एप के माध्यम से मोबाइल से कैमरे जोड़ दिए जाएंगे, जिससे हर गतिविधि पर नजर रहेगी।

दुकानदारों को देना होगा 14 सौ रुपये प्रति माह

दुकानदारों के लिए वाहन खड़े करने की व्यवस्था क्रिस्टल में की गई है। केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने बताया कि नवीन मार्केट को लेकर हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि क्रिस्टल में दुकानदार 14 सौ रुपये माह के हिसाब से वाहन खड़ा कर सकते हैं। इस पर दुकानदार राजी हो गए हैं। बैठक में एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार, अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता आरके सिंह आदि मौजूद थे।

59 ओपेन पार्किग नगर निगम उठाएगा

नवीन मार्केट की तरफ बनी 59 ओपेन पार्किग नगर निगम उठाएगा। इसके लिए देखरेख की जिम्मेदारी ट्रैफिक विभाग व नगर निगम की होगी।

मार्केट का रखरखाव केडीए व दुकानदार करेंगे

उपाध्यक्ष ने बताया, मार्केट व शौचालय का रखरखाव केडीए व दुकानदार करेंगे। जनता से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। केडीए 60 फीसद और दुकानदार 40 फीसद देंगे।

ये भी होगी व्यवस्था

-सामान लोडिंग व अनलोडिंग की व्यवस्था होगी।

-आग से निपटने के लिए हाईडेंट्रस लगाए जाएंगे।

-नो पार्किग जोन के बोर्ड लगाए जाएंगे।

-अतिक्रमण को केडीए और नगर निगम हटाएगा।

- मार्केट के अंदर कोई कब्जा नहीं होगा।

-बेकार ट््रैफिक पोल हटाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी