मंत्री की समीक्षा बैठक में नपे इटावा के बीएसए, मिड-डे मील के जिला समन्वयक भी हटाए गए

शिकायतें मिलने पर सतीश द्विवेदी ने की कार्रवाई लेखाधिकारी व डायट प्राचार्य के कार्यों की भी जांच होगी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 06:52 PM (IST)
मंत्री की समीक्षा बैठक में नपे इटावा के बीएसए, मिड-डे मील के जिला समन्वयक भी हटाए गए
मंत्री की समीक्षा बैठक में नपे इटावा के बीएसए, मिड-डे मील के जिला समन्वयक भी हटाए गए

इटावा, जेएनएन। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी की मंडलीय समीक्षा बैठक में इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित दो अधिकारियों पर गाज गिर गई। मंत्री ने बीएसए अजय कुमार ङ्क्षसह व जिला समन्वयक मिड-डे मील अरुण यादव की शिकायतें पाए जाने पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक आशुतोष कुमार व जिला समन्वयक मीड-डे मील के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। डायट प्राचार्य एसपी यादव की शिकायत भी सदर विधायक सरिता भदौरिया ने की, जिस पर उन्होंने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा को जांच के आदेश दिए। जिला महामंत्री प्रशांत राव चतुर्वेदी ने बताया कि मंत्री को संगठन की तरफ से भी इन अधिकारियों के काम न करने की शिकायतें की गई थीं।

कानपुर नगर व देहात में पूरी नहीं हो पाई एआरपी चयन की प्रक्रिया

समीक्षा बैठक में पाया गया कि इटावा में ड्रेस वितरण का कार्य तेजी से हो रहा है। फर्रुखाबाद व कानपुर देहात में सितंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा, जबकि कन्नौज व औरैया में 50 व 70 फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है। निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण पूरे मंडल में कर लिया गया है। एआरपी चयन में कानपुर देहात व कानपुर नगर को छोड़कर सभी जगह चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संपूर्ण मंडल में संकुल शिक्षकों का चयन हो गया है। बसरेहर के संकुल शिक्षक चयन की प्रक्रिया मंत्री ने पुन: कराने के निर्देश दिए। उच्च प्राइमरी विद्यालयों में फर्नीचर खरीद को लेकर बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी जनपदों में फर्नीचर क्रय कर लिया गया है। कानपुर देहात में जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है।

निष्ठा प्रशिक्षण कई जिलों में अधूरा

निष्ठा प्रशिक्षण की समीक्षा में इटावा में प्रशिक्षण पूरा हो गया, जबकि कन्नौज व औरैया में 60 फीसद प्रशिक्षण का कार्य पूरा हुआ है। कानपुर देहात व फर्रुखाबाद में तीन व पांच विकास खंडों में अभी कार्य शुरू नहीं हो सका है। मंत्री ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरे, डायट प्राचार्य इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर सहित सभी जिलों के बीएसए व लेखाधिकारी मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी