रेल मंत्री को अबतक 15 हजार पोस्टकार्ड भेजकर समस्या बता उठाई ये मांग Kanpur News

शहर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हस्ताक्षर अभियान चला रहा है।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 09:58 AM (IST)
रेल मंत्री को अबतक 15 हजार पोस्टकार्ड भेजकर समस्या बता उठाई ये मांग Kanpur News
रेल मंत्री को अबतक 15 हजार पोस्टकार्ड भेजकर समस्या बता उठाई ये मांग Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। अनवरगंज से मंधना के बीच रेलवे लाइन हटाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गुमटी नंबर पांच गुरुद्वारा चौराहा पर एक दिन में चार हजार से अधिक पोस्टकार्ड लिख कर रेल मंत्री को भेजे हैं। अबतक करीब पंद्रह हजार पोस्टकार्ड हस्ताक्षर करके भेजे जा चुके हैं।

आइआइटी गेट पर मेट्रो का उद्घाटन होने के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी गुमटी नंबर पांच पहुंचे और वहां हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि सोमवार से घर-घर जाकर पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। गुमटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता ने कहा कि मेट्रो के उद्घाटन के बाद आइआइटी से शहर में आने के लिए व्यवस्था हो जाएगी।

इसलिए अनवरगंज-मंधना के बीच रेलवे ट्रैक हटाया जाए। इस मौके पर एमएलसी अरुण पाठक ने भी एक पोस्टकार्ड रेल मंत्री को भेजा। 80 फीट रोड अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि एक माह में लगभग पंद्रह हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी