महापौर का चढ़ा पारा, बोलीं- मैं मरीजों को देखने अंदर घुस गई तो आपको जवाब देते नहीं बनेगा

हैलट का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं प्रमिला पांडेय ने सीएमओ एवं प्राचार्य को लिया आड़े हाथ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 01:36 PM (IST)
महापौर का चढ़ा पारा, बोलीं- मैं मरीजों को देखने अंदर घुस गई तो आपको जवाब देते नहीं बनेगा
महापौर का चढ़ा पारा, बोलीं- मैं मरीजों को देखने अंदर घुस गई तो आपको जवाब देते नहीं बनेगा

कानपुर, जेएनएन। शहर में कोरोना से रोजाना हो रहीं मौतों को देखते हुए शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय औचक निरीक्षण करने हैलट अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं सीएमओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिना इलाज के मरीज मर रहे हैं, जनता मेरे पास आकर रो रही है। अस्पताल में हकीकत कुछ और है, जब लखनऊ से अधिकारी निरीक्षण करने आते हैं तो उन्हेंं बरगलाया जाता है। मैं मरीजों और उनके इलाज व देखभाल की स्थिति जानने के लिए कोविड अस्पताल में सीधे अंदर घुस जाऊंगी, तब आप लोगों को जवाब देते नहीं बनेगा। बेहतर है कि अव्यवस्था में तत्काल सुधार हो जाए। मरीजों की देखभाल और इलाज बेहतर ढंग से हो।

कहा, लखनऊ से आए अधिकारियों को दी जाती उल्टी जानकारी

महापौर निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देखकर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मेरे पास रोजाना फोन आ रहे हैं, आमजन शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। जब इलाज के लिए यहां आते हैं तो उन मरीजों से कहा जता है कि यहां वायरस का लोड अधिक है, यहां भर्ती न कराएं। उन्हेंं समझाकर नॄसग होम भेज दिया जाता है। जब नॄसग होम में हालत बिगड़ती है तो उन्हेंं भर्ती नहीं करते हैं, इसलिए मौतें हो रही हैं। जब शासन से अधिकारी हकीकत जानने के लिए भेजे जाते हैं तो उन्हेंं बरगलाते हुए उल्टी जानकारी दी जाती है।

सही ढंग से नहीं किया जा रहा इलाज

कहते हैं कि नॄसग होम से मरीजों को देर से यहां भेजा जा रहा है, इसलिए मौतें हो रही हैं। न यहां और न ही प्राइवेट में मरीजों का सही ढंग से इलाज हो रहा है। जनता इलाज न मिलने से परेशान है, रोते हुए आ रही है। उन्हेंं क्या जवाब दें, सरकार की भी बदनामी हो रही है। जब महापौर ने बिना पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) किट पहने सीधे कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड आइसीयू में मरीजों का हाल जानने की धमकी दी तो अधिकारी घबरा गए। उन्हेंं प्रमुख अधीक्षक कार्यालय में लगे ऑडियो-विजुअल सिस्टम से वहां की हकीकत दिखाने लगे। उन्होंने कहा कि मुझे यह न दिखाएं, स्थिति में सुधार कराएं। उसके बाद प्राचार्य प्रो. आरबी कमल, हैलट की प्रमुख अधीक्षक प्रो. रिचा गिरि, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं इमरजेंसी अधीक्षक डॉ. मनीष सिंह एवं प्रो. प्रेम सिंह के साथ बैठककर सुधार पर मंथन किया।

विलंब से पहुंचे सीएमओ

मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे ने शुक्रवार रात हैलट का निरीक्षण करने का आदेश दिया था। महापौर समय से हैलट पहुंच गईं। उनके बाद विलंब से सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा पहुंचे। इस पर महापौर प्रमिला पांडेय ने उन्हेंं सुधार की चेतावनी दी।

जागरुकता के होर्डिंग लगवाएं

कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार खूब पैसे दे रही है। उसके बाद भी शहर में कहीं भी कोरोना की रोकथाम और जागरुकता के लिए होर्डिंग  तक नहीं लगवाई जा रही है।  सीएमओ को शहर भर में तत्काल जागरुकता वाली  होर्डिंग  बनवाकर लगवाने के निर्देश दिए। 

chat bot
आपका साथी