नौकरी पाकर खुश थी महिला सिपाही, फिर ऐसा क्या हुआ कि घर आकर लगा ली फांसी

दो दिन पहले बहनोई की मार्ग दुर्घटना में हो गई थी मौत, मंगलवार को ही आगरा में करना था ज्वाइन।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 02:25 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 11:20 AM (IST)
नौकरी पाकर खुश थी महिला सिपाही, फिर ऐसा क्या हुआ कि घर आकर लगा ली फांसी
नौकरी पाकर खुश थी महिला सिपाही, फिर ऐसा क्या हुआ कि घर आकर लगा ली फांसी

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला खरेक निवासी महिला आरक्षी अंजू ने मंगलवार सुबह लगभग दस बजे अपने पैतृक आवास पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
लाल बहादुर पाल की 22 वर्षीय पुत्री अंजू ने विगत 26 जनवरी को ही गाजियाबाद में अपनी ट्रेनिंग पूर्ण कर आगरा में योगदान किया था। संयोग से अगले ही दिन उसके बहनोई जनपद कन्नौज के छिबरामऊ के ग्राम खमरियापुर निवासी अंकित पाल की एक मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस पर अंजू छुट्टी लेकर 27 जनवरी को खमरियापुर पहुंची और शाम को अपनी भाभी बीना के साथ अपने पैतृक गांव नगला खरक आ गई। मंगलवार को उसे वापस आगरा पहुंच कर ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।
सुबह 10 बजे उसने कमरे के अंदर जाकर अपने दुपट्टे का फंदा बनाया और छत के कुंडे से लटक खुदकशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को फंदे से उतार लिया गया है। जिला मुख्यालय से फील्ड यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर अंजू ने जान क्यों दी।

chat bot
आपका साथी