बैराज से डेढ़ करोड़ लीटर पानी लेकर जलकल बुझा रहा कानपुर साउथ के लोगों की प्यास

नहर की सफाई के चलते सिंचाई विभाग के जल प्रभाव रोक देने से शहर में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इससे निपटने के लिए जलकल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। साउथ सिटी में पेयजलापूर्ति के लिए गंगा बैराज से जलकल डेढ़ करोड़ लीटर पानी सप्लाई कर रहा

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:35 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:35 PM (IST)
बैराज से डेढ़ करोड़ लीटर पानी लेकर जलकल बुझा रहा कानपुर साउथ के लोगों की प्यास
जल निगम की लाइन से पानी लेकर अपने पाइप लाइन से जोड़कर जलापूर्ति कर रहा

कानपुर, जेएनएन। नहर की सफाई के चलते सिंचाई विभाग के जल प्रभाव रोक देने से शहर में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। इससे निपटने के लिए जलकल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। साउथ सिटी में पेयजलापूर्ति के लिए गंगा बैराज से जलकल डेढ़ करोड़ लीटर पानी सप्लाई कर रहा है। साथ ही साउथ सिटी में लगे सारे नलकूपों की चलाने की क्षमता बढ़ा दी गई है।

वर्तमान समय में जलकल गुजैनी वाटर वक्स से 2.8 करोड़ लीटर एक दर्जन इलाकों में जलापूर्ति करता है। रविवार से दादानगर नहर से पानी न मिलने के कारण गुजैनी वाटर वक्स का संचालन बंद हो गया है और जलापूर्ति बंद हो गई है। इसको लेकर बैराज की शास्त्री चौक तक आने वाली जल निगम की लाइन से पानी लेकर अपने पाइप लाइन से जोड़कर जलापूर्ति कर रहा है। इसके अलावा टैंकर की व्यवस्था की जा रही है।

वहीं लोअर गंगा कैनाल से भी पांच करोड़ लीटर जलापूर्ति बंद हो गई है। इससे उत्तर क्षेत्र के 36 मोहल्लों में जलापूर्ति भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से आने वाले पानी में मिलकर जलापूर्ति की जाती है। इससे प्रेशर से पानी इन इलाकों में जाता है जो दो दिन से नहीं जा रहा है इसके चलते लो प्रेशर से जलापूर्ति हो रही है। इससे निपटने के लिए भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से 20 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी रोज खींचना जाएगा दो से तीन करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी आने से जलकल को राहत मिलेगी।

इनका ये है कहना

बैराज से पानी लेकर सप्लाई साउथ सिटी में शुरू की गई है। इसके अलावा जहां पर पानी का संकट आ रहा है वहां पर टैंकर से पानी भेजा जाएगा।

 - गौरव कुमार, जलकल के अधिशासी अभियंता 

chat bot
आपका साथी