गौतम बुद्धा पार्क का सुंदरीकरण कराएगा कानपुर विकास प्राधिकरण, दुर्दशा पर वीसी ने जताई चिंता

कानपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना और इंदिरा नगर के गौतम बुद्धा पार्क के सुंदरीकरण की कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। कैंटीन अनावरण नहीं हुअा केडीए वीसी ने निरीक्षण में दुर्दशा देखने के बाद निर्देश दिए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 02:52 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 02:52 PM (IST)
गौतम बुद्धा पार्क का सुंदरीकरण कराएगा कानपुर विकास प्राधिकरण, दुर्दशा पर वीसी ने जताई चिंता
केडीए वीसी ने सुंदरीकरण के दिए निर्देश।

कानपुर, जागरण संवाददाता। केडीए अब अपनी अावासी योजना के साथ ही अपने पार्कों का भी सुंदरीकरण कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए इंदिरा नगर में स्थित गौतम बुद्धा पार्क का नए सिरे से सुंदरीकरण कराने जा रहा है। पिछले दिनों खुद केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने पार्क का निरीक्षण किया था।

पूर्ववर्ती बसपा की सरकार के कार्यकाल में गौतम बुद्धा पार्क का निर्माण हुअा था। 1,45,728 वर्ग मीटर में पार्क है। इंदिरा नगर से लेकर मंकड़ी खेड़ा तक जाकर पार्क का हिस्सा खुलता है। पार्क में गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगी है। बाद में केडीए ने पिछले हिस्से में भी एक गौतम बुद्ध की प्रतिमा अौर कैंटीन बनाई थी लेकिन अाज तक अनावरण नहीं हुअा और पालीथीन में बंद रही।

अपनी अावासीय योजना का निरीक्षण के दौरान पिछले दिनों उपाध्यक्ष ने अपने पार्क की दुर्दशा देखी तो दंग रह गए। मौके पर नाराजगी जताई।इस बाबत उन्होंने अादेश दिए कि पार्क का प्राकृतिक स्वरूप को बिना नुकसान पहुंचाए पार्क का सुंदरीकरण किया जाए। इस बाबत अफसरों से पार्क की कार्ययोजना मांगी है। इसको लेकर अमला जुटा हुअा है। बड़ों के साथ ही बच्चों के लिए एक कोना खेलने के लिए बनाया जाए ताकि परिवार के साथ अाने वाले बच्चे भी पार्क का मजा ले सके। पार्क के पीछे के हिस्से को भी विकसित किया जाए।

इसके अलावा केडीए की अासपास स्थित योजनाअों में जो तालाब है उनको भी सुधार किया जाएगा। तालाबों को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर न्यू कानपुर सिटी योजना के समीप अकबरपुर बांगर ग्राम तालाब है। उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने अफसरों को अादेश दिए कि इस तालाब का जीर्णोंद्धार कराने के साथ ही पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाए। चारों तरफ वाकिंग ट्रैक का बनाया जाए ताकि लोग सुबह व शाम को टहल कर अपनी सेहत बना सके।साथ ही बैठने की भी व्यवस्था होगी। शाम को लोग स्वजनों के साथ बैठकर तालाब का मजा ले सके।

chat bot
आपका साथी