छेड़छाड़ में कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने डांटा तो किशोरी ने उठा लिया ऐसा कदम

एक युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि स्वजनों के साथ अभद्रता की। इस बात से परेशान होकर किशोरी ने शुक्रवार की दोपहर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:37 PM (IST)
छेड़छाड़ में कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने डांटा तो किशोरी ने उठा लिया ऐसा कदम
घटनास्थल पर मौजूद (दायें से) एसडीएम ज्योत्सना बंधु व सीओ मस्सा सिंह स्वजन से घटना की जानकारी लेते।

इटावा, जेएनएन। एक युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। परेशान किशोरी ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि किशोरी के स्वजनों को डांट दिया। इस बात से आहत किशोरी ने शुक्रवार की दोपहर दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन के समीप जियारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी।

ग्राम बलरई निवासी किशोरी को दोपहर करीब 12 बजे के बाद घर से निकल गई और दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित बलरई स्टेशन के पास पहुंचकर डाउन रेलवे लाइन पर खंभा नंबर 1180-20 के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पंचनामा भरा।

घटना की सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु, सीओ मस्सा सिंह, जसवंतनगर थाना प्रभारी रमेश सिंह, बलरई थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह पहुंचे। मृतका के स्वजन का आरोप है कि दो दिन पूर्व किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इसकी शिकायत संबंधित थाना में की थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और न ही आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया।

किशोरी के भाई का कहना है कि जब वह तहरीर लेकर गया था तो थानाध्यक्ष व एक दारोगा ने अभद्रता कर उसे भगा दिया और कहा कि शिकायत न करो बदनामी होगी। पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी की है। थानाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

शाम को एसएसपी अतिरिक्त प्रभार अपर्णा गौतम, एएसपी सिटी प्रशांत कुमार ने भी मौके का निरीक्षण किया और किशोरी के स्वजन से बातचीत की।  

chat bot
आपका साथी