जानें, स्पेशल ट्रेनों के कानपुर आगमन-प्रस्थान का समय और दिन, किस श्रेणी के कितने कोच वाली हैं ट्रेनें

नई दिल्ली से संचालित हो रही छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का कानपुर में ठहराव दिया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 01:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 06:00 PM (IST)
जानें, स्पेशल ट्रेनों के कानपुर आगमन-प्रस्थान का समय और दिन, किस श्रेणी के कितने कोच वाली हैं ट्रेनें
जानें, स्पेशल ट्रेनों के कानपुर आगमन-प्रस्थान का समय और दिन, किस श्रेणी के कितने कोच वाली हैं ट्रेनें

कानपुर, जेएनएन। नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने शुरू कर दिया है और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आरक्षण टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई। सोमवार शाम बुकिंग खुलते ही लाखों लोगों ने टिकट भी बुकिंग करा ली। रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों में छह जोड़ी ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। कौन सी स्पेशल ट्रेन कब चलेगी और किस समय कानपुर स्टेशन आएगी।

हावड़ा-नई दिल्‍ली (02301)

आगमन : 04:47 बजे सुबह

प्रस्थान : 04:52 बजे

दिन : प्रतिदिन

नई दिल्‍ली-हावड़ा (02302)

आगमन : 9:32 बजे रात

प्रस्थान :9:37 बजे

दिन : प्रतिदिन

संरचना : ट्रेन 20 कोच की होगी। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, द्वितीय श्रेणी के पांच, प्रथम श्रेणी के दो कोच, दो जनरेटर यान व एक पैंट्रीकार होगा।

अगरतला-नई दिल्‍ली (02501)

आगमन : 06:25 बजे सुबह

प्रस्थान : 06:30 बजे

दिन : मंगलवार

नई दिल्‍ली-अगरतला (02502)

आगमन :12:29 बजे रात

प्रस्थान : 12:34 बजे रात

दिन : बुधवार-गुरुवार

संरचना : यह ट्रेन ।3 कोच की साप्ताहिक होगी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, द्वितीय श्रेणी के दो, प्रथम श्रेणी का एक कोच व दो जनरेटर यान होंगे।

नई दिल्‍ली से रांची (02454)

आगमन : 08:25 बजे रात

प्रस्थान : 08:30 बजे

दिन : बुधवार व शनिवार

रांची से नई दिल्‍ली (02453)

आगमन : 05:45 बजे सुबह

प्रस्थान : 05:50 बजे

दिन : सोमवार व शुक्रवार

संरचना : यह ट्रेन 8 कोच की साप्ताहिक होगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी के पांच कोच व प्रथम श्रेणी का एक कोच और एक पैंट्रीकार होगा।

नई दिल्‍ली से डिब्रूगढ़ (02424)

आगमन : 09:30 बजे रात

प्रस्थान : 09:35 बजे

दिन: प्रतिदिन

डिब्रूगढ़ से नई दिल्‍ली (02423)

आगमन : 05:00 बजे सुबह

प्रस्थान : 05:05 बजे

दिन : प्रतिदिन

संरचना : यह ट्रेन 8 कोच की होगी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, द्वितीय श्रेणी के पांच, प्रथम श्रेणी का एक कोच व एक पेंट्रीकार होगा।

राजेंद्र नगर से नई दिल्‍ली (02309)

आगमन : 02:15 बजे रात

प्रस्थान : 02:20 बजे

दिन : प्रतिदिन

नई दिल्‍ली से राजेंद्र नगर (02310)

आगमन : 22:00 बजे रात

प्रस्थान : 22:05 बजे

दिन: प्रतिदिन

संरचना : यह ट्रेन 21 कोच की होगी। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के नौ, द्वितीय श्रेणी के सात, प्रथम श्रेणी के दो कोच, दो जनरेटर यान व एक पैंट्रीकार होगा।

भुवनेश्वर से दिल्‍ली (02823)

आगमन : 05:17 बजे सुबह

प्रस्थान : 05:23 बजे

दिल्‍ली से भुवनेश्वर (02824)

आगमन : 09:42 रात

प्रस्थान : 09:47 बजे

यह भी पढ़ें :- रात @9:30 pm कानपुर आएगी पहली स्पेशल ट्रेन, जानें-कहां से होगी एंट्री और कैसे पहुंचे प्लेटफार्म

chat bot
आपका साथी