कन्नौज में फावड़े से काटकर पति-पत्नी की हत्या, घर से सत्रह साल की बेटी गायब

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरियापुर में हुई वारदात। दंपती के हाथ पैर बंधे थे, खुली पड़ी थी अलमारी और बक्से। घटनास्थल पर पहुंचे आइजी व एसपी ने की पड़ताल।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 12:47 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 12:47 PM (IST)
कन्नौज में फावड़े से काटकर पति-पत्नी की हत्या, घर से सत्रह साल की बेटी गायब
कन्नौज में फावड़े से काटकर पति-पत्नी की हत्या, घर से सत्रह साल की बेटी गायब

कानपुर (जेएनएन)। कन्नौज के गोरियापुर गांव में सोमवार की रात मकान के अंदर फावड़े से काटकर दंपती की हत्या कर दी गई, वहीं साथ रहने वाली उनकी सत्रह साल की बेटी गायब है। सुबह कमरे के अंदर हाथ-पैर बंधे हुए दंपती के रक्तरंजित शव पड़े होने की जानकारी पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे आइजी व एसपी ने घटना की पड़ताल की, वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। वारदात के बाद परिजनों के रोने बिलखने से कोहराम मचा रहा।

बेटा गुजरात में करता है नौकरी, बहू गई थी मायके

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरियापुर में बने मकान में रमेश चन्द्र (56), उनकी पत्नी ऊषा, सत्रह वर्षीय बेटी संगीता और बच्चों के साथ बहू रहती थी। उनका बेटा गुजरात के जामनगर में रहकर किसी कंपनी में नौकरी करता है। कुछ दिनों पहले ही उनकी बहू अपने बच्चों को लेकर मायके हरदोई गई थी। सोमवार की रात खाना खाने के बाद एक कमरे में रमेश और ऊषा सोए थे, वहीं कुछ दूरी पर बरामदे में संगीता सोयी थी।

घर के अंदर घुसे पड़ोसी रह गए सन्न

मंगलवार की सुबह काफी देर तक रमेश के घर में हलचल न दिखाई देने पर पड़ोसियों का शंका हुई। इसपर लोग मकान के अंदर गए तो नजारा देखकर सन्न रह गए। चारपाई पर रमेश के हाथ पैर बंधे हुए रक्तरंजित शव पड़ा था। पास में ऊषा का भी रक्तरंजित शव पड़ा था। ग्रामीणों ने दंपती की किसी धारदार हथियार से हत्या की आंशका जता पुलिस को सूचना दी।

वारदात की जानकारी होते ही थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन एसपी अमरेंद्र प्रसाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। आइजी आलोक सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की।

नहीं मिली बेटी, खुली पड़ी थी अलमारी-बक्से

पुलिस की छानबीन में कुछ दूरी पर खून से सना फावड़ा पड़ा मिला। वहीं घर के अंदर कमरे में अलमारी व बक्से खुले और सामान अस्तव्यस्त मिला। रमेश की बेटी संगीता भी घर से गायब थी। ग्रामीणों ने दंपती की हत्या के बाद संगीता के अपहरण की आशंका जताई। डॉग स्क्वाड भी पहुंचा लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त फावड़ा कब्ज़े में लिया है।

फोरेंसिक टीम ने चारपाई पर पड़े युवती के कपड़े सील कर दिए। आइजी अलोक सिंह का कहना है कि डकैती जैसी कोई घटना नहीं हुई है और न ही लड़की का अपहरण हुआ है। संभावना है कि लड़की अपनी मर्जी से गई है, हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी