बांदा में प्रधान के हिस्ट्रीशीटर व जिलाबदर पति ने गांव में घुसकर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

नलकूप पर साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 01:37 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 04:36 PM (IST)
बांदा में प्रधान के हिस्ट्रीशीटर व जिलाबदर पति ने गांव में घुसकर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट
बांदा में प्रधान के हिस्ट्रीशीटर व जिलाबदर पति ने गांव में घुसकर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

बांदा, जेएनएन। बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार का मजरा जमुनिहा पुरवा में प्रधान के हिस्ट्रीशीटर पति ने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। नलकूप पर वारदात के बाद वह साथियों के साथ फरार हो गया। अलाव के ऊपर औंधे पड़े युवक को परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। अतर्रा सीओ ने मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की।

चचेरे भाइयों में चल रही थी रंजिश

जमुनिहा पुरवा में प्रधान के पति छेदीलाल यादव की 48 वर्षीय चचेरे भाई ओमदत्त के बीच जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। इसपर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। रविवार की रात ओमदत्त गांव के नजदीक निजी नलकूप पर अलाव में ताप रहा था। इस बीच पहले से घात लगाकर बैठे छेदीलाल यादव चार अन्य साथियों के साथ पहुंचे और उसपर पीछे से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। ओमदत्त लहूलुहान होकर अलाव के ऊपर गिर गया।

खेत की रखवाली कर रहे किसान पहुंचे

शोर सुनकर आसपास अन्ना जानवरों से खेत की रखवाली कर रहे किसान पहुंचे और घर वालों को जानकारी दी। रात में जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नरेश कुमार प्रजापति भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और ओमदत्त को यूपी-112 वाहन से सीएचसी पहुंचाया। यहां से जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।

गांव पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक ने की पड़ताल 

सोमवार की सुबह सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार ने गांव पहुंच कर पड़ताल की। पूछताछ में भाई ने बताया कि ओमदत्त के पांच बेटे हैं। इनमें जिनमें चार बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और एक पिता के साथ रहता था। छोटा भाई चित्रकूट में परिवार के साथ रहकर व्यवसाय करता है और बड़ा भाई बिसंडा के गड़ांव गांव स्थित ससुराल में रहता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजिश के चलते ओमदत्त की हत्या की गई है। आरोपित प्रधान का पति छेदीलाल हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में 33 मुकदमे दर्ज हैं। दिसंबर तक वह जिला बदर रहा है, उसकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी