स्मार्ट होगा कानपुर सिटी, हर कदम पर मिलेगी प्रदूषण और ट्रैफिक की जानकारी Kanpur News

शहर को स्मार्ट बनाने की तकनीक की जांच के बाद एचबीटीयू रिपोर्ट देगा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ व विवि कुलसचिव ने करार किया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 06:04 PM (IST)
स्मार्ट होगा कानपुर सिटी, हर कदम पर मिलेगी प्रदूषण और ट्रैफिक की जानकारी Kanpur News
स्मार्ट होगा कानपुर सिटी, हर कदम पर मिलेगी प्रदूषण और ट्रैफिक की जानकारी Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। अब वह दिन दूर नहीं जब राहगीर सड़क पर चलते शहर की स्थितियों से अवगत हो जाएंगे। शहर में 88 स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे जो हवा व पानी की गुणवत्ता के बारे में बताएंगे ही, पार्किंग समेत यातायात की जानकारी भी देंगे। शहर को स्मार्ट बनाने की परियोजना में तकनीक जांचने की जिम्मेदारी हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) निभाएगा।

कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिडेट के एडिशनल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अमृतलाल बिंद ने तकनीकी कार्यों की मॉनीटङ्क्षरग व गुणवत्ता जांचने के लिए एचबीटीयू कुलसचिव प्रो. मनोज शुक्ला के साथ करार किया है। एचबीटीयू कुलपति प्रो. एनबी सिंह के दिशा निर्देश में विश्वविद्यालय के तकनीकी विभाग ने इंस्पेक्शन कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के चेयरमैन सिविल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर सुनील कुमार नियुक्त किए गए हैं।

प्रो. सुनील कुमार व विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार इंफ्रास्ट्रक्चर व निर्माण की तकनीकी मॉनीटरिंग करेंगे। प्रो. कृष्णराज व प्रो. मनोज शुक्ला को इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. रघुराज सिंह व अनीता यादव इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कार्यों की गुणवत्ता जांचेंगे। व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए नगर निगम में कॉमन एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। जिसे तकनीकी रूप से एचबीटीयू नियंत्रित करेगा।

ऐसी होगी स्मार्ट सिटी

स्मार्ट होंगे शहर के 52 प्रमुख पार्किंग स्थल। वाहनों को खड़े करने के लिए बैरियर लगेंगे। मोबाइल एप से देख सकेंगे कहां खाली है पार्किंग।

यहां होगी पार्किंग

सिविल लाइंस में छह, फूलबाग में दो, जनरलगंज, सूतरखाना व छावनी में दो-दो, मोतीझील में चार, बिरहाना रोड व मालरोड में छह, मैकराबर्टगंज में दो, तिलक नगर व फजलगंज में दो, गोविंदनगर में चार, सर्वोदय नगर में दो, नरेंद्र मोहन सेतु के नीचे, विजय नगर, बारादेवी रोड, सुजातगंज, स्वरूप नगर में दो, खलासी लाइन में दो, किदवईनगर में दो स्थानों पर पार्किंग होगी। 

यहां लगेंगे डिस्प्ले बोर्ड

रामादेवी चौराहा, पीएसी मोड़ चौराहा, जरीब चौकी, गुमटी नंबर पांच, गोल चौराहा, कोकाकोला चौराहा, आरटीओ मॉडल रोड, गुटैया क्रासिंग, पॉलीटेक्निक चौराहा, कल्याणपुर, बिठूर तिराहा, बड़ा चौराहा, हर्ष नगर, मोतीझील, एलएलआर अस्पताल तिराहा, बकरमंडी चौराहा, डीएवी कॉलेज चौराहा, सरसैया घाट, आइआइटी गेट, जाजमऊ, अफीम कोठी चौराहा, ग्रीनपार्क, भैरोघाट चौराहा, रेव थ्री चौराहा, कंपनी बाग आदि।

यह भी होगा 148 चौराहों पर माइक से मिलेगी ट्रैफिक नियमों व जाम की जानकारी। 30 स्थानों पर प्रदूषण नापने के यंत्र लगाए जाएंगे। 86 स्थानों पर वाई-फाई सुविधा होगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल व कॉलेजों में यह लगाए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी