कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक पर मुकदमा, सरकारी आवास में घुसकर तहसीलदार से की गई थी मारपीट

सांसद ने आरोप से इनकार करते हुए तहसीलदार पर ही शिकायतकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:56 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 11:56 AM (IST)
कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक पर मुकदमा, सरकारी आवास में घुसकर तहसीलदार से की गई थी मारपीट
कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक पर मुकदमा, सरकारी आवास में घुसकर तहसीलदार से की गई थी मारपीट

कन्नौज, जेएनएन। सदर तहसील के आवासीय परिसर में घुसकर तहसीलदार से मारपीट के मामले में सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। राशन वितरण को लेकर भाजपाइयों से झगड़ा होने के बाद तहसीलदार ने सांसद पर फोन पर धमकाने और फिर घर आकर थप्पड़ मारकर समर्थकों से पिटवाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर सांसद ने आरोप से इनकार करते हुए तहसीलदार पर ही शिकायतकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सांसद और उनके 20-25 समर्थकों पर मामला दर्ज कर लिया है।

तहसीलदार सदर अरविंद कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में गरीबों को भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए मंगलवार को वह सामुदायिक रसोई में थे। सांसद ने फोन कर कहा कि उन्होंने जो सूची दी थी, उस पर राशन वितरण नहीं हुआ है। उनसे कहा कि नायब तहसीलदार को सूची दी है, वह जल्द राशन वितरित कराएंगे। आरोप है कि सांसद ने फोन पर गाली-गलौज कर तहसील आने की बात कही। इस पर उन्होंने डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी अमरेंद्र प्रसाद और एसडीएम सदर शैलेष कुमार को फोन करके सांसद के धमकाने की जानकारी दी। अधिकारियों के कहने पर वह अपने आवास गए। पीछे से आए कुछ लोग दरवाजा पीटने लगे और बाहर आने पर सांसद ने मोबाइल छीनकर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। उनके साथ आए 20-25 लोगों ने उन्हें गिराकर पीटा। बीच-बचाव में लेखपाल अमित राय भी घायल हो गए। उनके कंधे, मुंह, सिर और पैर में चोट लगी है। घटना की जानकारी पहुंचे डीएम, एसपी, एसडीएम सदर और एडीएम गजेंद्र कुमार ने उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा था।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

तहसीलदार अरविंद कुमार की तहरीर कोतवाली में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें सांसद सुब्रत पाठक, सचिन शर्मा, सौरभ कटियार और शिवेंद्र सिंह को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एससीएसटी एक्ट समेत लॉकडाउन का उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी अधिकारी से मारपीट आदि धाराएं शामिल की गई है।

इनकी भी सुनिए

-तहसीलदार ने वीडियो में मेरे वहां होने की बात कही है, यह गलत है। हमारी हेल्पलाइन नंबर पर राशन न मिलने से संबंधित शिकायतों की सूची बनाकर कई बार भेजी गई। राशन वितरण नहीं किया गया। कुछ लोग तहसीलदार के पास गए तो उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट की।-सुब्रत पाठक, सांसद

-तहसीलदार ने फोन पर सांसद के धमकाने की जानकारी दी थी। कुछ देर बाद घटना हो गई। तहसीलदार हमलावरों को पहचानेंगे तो नामजद मुकदमा कराएंगे। -शैलेष कुमार, एसडीएम सदर

-ऐसे समय में ये घटना बेहद दुखद है। ये नहीं होना चाहिए था। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।-राकेश कुमार मिश्र, डीएम

यह पढ़ने के लिए हेडिंग पर क्लिक करें :- कन्नौज में तहसीलदार बोले- आवास में घुसकर सांसद ने मुझे थप्पड़ जड़े, समर्थकों ने गिराकर पीटा

chat bot
आपका साथी