कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज मेरे लिए मंदिर : डॉ. हर्षव‌र्द्धन

फॉग्सी के अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में आए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षव‌र्द्धन को कानपुर में बिताए दिन याद आ गए। बोले, जीएसवीएम मेडिकल कालेज मेरे लिए मंदिर है क्योंकि जो भी हूं, इसी की बदौलत हूं

By Edited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 10:42 AM (IST)
कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज मेरे लिए मंदिर : डॉ. हर्षव‌र्द्धन
कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज मेरे लिए मंदिर : डॉ. हर्षव‌र्द्धन
जागरण संवाददाता, कानपुर : फॉग्सी के अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में आए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षव‌र्द्धन को कानपुर में बिताए दिन याद आ गए। बोले, जीएसवीएम मेडिकल कालेज मेरे लिए मंदिर है क्योंकि जो भी हूं, इसी की बदौलत हूं। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में अधिवेशन में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहाकि 44 वर्ष पहले यहां एमबीबीएस और एमएस की पढ़ाई के लिए आया और यहीं का हो गया।
मेडिकल कालेज आने का जिक्र होते ही उत्सुकता बढ़ जाती है। हॉस्टल के कमरे गए, टेबिल टेनिस खेला उद्घाटन समारोह समाप्त होते ही वह सीधे ब्वॉयज हास्टल नंबर 1 पहुंच गए। वहां पहले अपने कमरा नंबर चार गए, जहां वह रहे थे। उसमें रह रहे छात्र से मिले। उसके बाद पहली मंजिल स्थित कॉमन रूम गए। वहां कुछ देर तक टेबिल टेनिस भी खेला। पुरानी यादों में खोकर वह भावुक भी हो गए।
उन्होंने कहाकि पहले की अपेक्षा हास्टलों की दशा में सुधार हुआ है। इसमें और सुधार की जरूरत है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार, शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसके मिश्रा, प्रॉक्टर डॉ. जीडी यादव एवं आर्थोपेडिक के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार भी थे।
chat bot
आपका साथी