जिलाधिकारी बोले, होली में नकली शराब मिली तो नपेंगे क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी Kanpur News

डीएम ने खाद्य पदार्थों की मिलावट को लेकर भी अधिकारियों को दिए सख्ती बरतने के निर्देश।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 01:26 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 05:53 PM (IST)
जिलाधिकारी बोले, होली में नकली शराब मिली तो नपेंगे क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी Kanpur News
जिलाधिकारी बोले, होली में नकली शराब मिली तो नपेंगे क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। होली पर नकली शराब की बिक्री किसी सूरत में नहीं होनी चाहिए। इसके लिए टीम बनाकर सघन अभियान चलाया जाए। नकली शराब बिकने पर क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी जिम्मेदार होंगे। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने यह निर्देश दिए। खाद्य पदार्थों की मिलावट को लेकर भी उन्होंने सख्ती बरतने के निर्देश खाद्य अधिकारियों को दिए हैं।

जीरो टॉलरेंस के साथ करें लगातार छापेमारी

जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग जीरो टॉलरेंस के साथ नकली शराब के लिए लगातार छापेमारी करें। नकली शराब बिकते मिली तो संबंधित क्षेत्र के आबकारी अधिकारी पर पहले कड़ी कार्यवाही की जाए। सभी शराब दुकानों का औचक निरीक्षण करें। ग्रामीण क्षेत्रों की परचून दुकानों में भी जांच करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि होली पर 9 मार्च की रात्रि 10 बजे शराब दुकानें बंद करा दी जाएं, दुकानें 11 मार्च की सुबह ही खोली जाएं। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को भी अभियान चलाने के निर्देश दिए। खाद्य पदार्थों, नकली मावा, सब्जियों व फलों पर केमिकल की जांच के लिए छापे मारने के निर्देश दिए। अधिकारियों की मासिक समीक्षा की जाए। बैठक में एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव, अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी